इस तरह शुरू करें नैपकिन बनाने का बिजनेस, एक साल में ही होगी लाखों रूपए की कमाई, जाने इसकी लागत और कमाई

Paper Napkin Making Business Idea Work Model Plan, Investment Cost Expenses and Profit Margin Earnings in Hindi: आज के समय में हर जगह पर टिशू पेपर का काफी ज्यादा इस्तेमाल होते हुए देखा जा सकता है. आज छोटे कस्बो से लेकर बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में इनका उपयोग होने लगा है, ऐसे में अब टिशू पेपर की डिमांड भी काफी बढ़ती जा रही है. छोटे प्लांट में आसानी से 1 साल में लगभग 1.50 लाख किलोग्राम तक का नैपकिन पेपर का प्रोडक्शन किया जा सकता है, ऐसे में आज हम आपको इसके बिजनेस से जुड़े हुई, अहम जानकारी भी बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप इस बिजनेस को करके काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं.

Peper नेपकिन Business (Paper Napkin Making Business Idea In India)

इस बिजनेस की खासियत यह है कि, आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं. साथ ही इस काम को करने के लिए सरकार द्वारा लोन भी उपलब्ध करवाया जाता है. आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का फायदा ले सकते हैं और इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

इस तरह शुरू करे व्यवसाय / How to Start a Paper Napkin Production Business

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास टिशू पेपर बनाने की मशीन और आपको रॉ मटेरियल की आवश्यकता होती है, ऐसे में आपको यह मशीन 4 से 5 लाख रुपए तक की आती है. वही आपको 2 से तीन लाख रुपये अन्य चीजों पर खर्च करना होता है. आप टिशू पेपर बनाने के लिए रो मटेरियल, थोक बाजार से खरीद सकते हैं और उसे इन मशीनों के माध्यम से बना सकते हैं.

Paper Napkin Making Business Idea Work Model Plan, Investment Cost Expenses and Profit Margin Earnings in Hindi
Paper Napkin Making Business Ideas in Hindi

इस मशीन के द्वारा आप काफी ज्यादा प्रोडक्शन कर सकते हैं, 4 से 5 इंच वाले नैपकिन पेपर से बनाने की उनकी क्षमता हर घंटे 100 से 500 पिस की होती है. अगर आप बड़े स्केल पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो, इसके लिए बड़ी ऑटोमेटिक मशीन ला सकते हैं, जो की हर घंटे 2500 रोल बनाने की क्षमता रखती है.

10 से 12 लाख रुपए की कमाई / Paper Napkin Generation Business Earning 

यदि आप इस बिजनेस को शुरुआत में छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो, आप आसानी से इसे शुरू कर सकते हैं और 1 साल में लगभग 1.50 लाख किलोग्राम तक आप नैपकिन पेपर का प्रोडक्शन कर सकते हैं. ऐसे में आराम से आप करीब 1 करोड रुपए तक का टर्नओवर हासिल कर पाएंगे, वहीं रॉ मटेरियल, मशीन की लागत और मजदूरी को अगर काट दिया जाए तो भी, आपको इस बिजनेस से आराम से 10 से 12 लाख रुपए तक की आसानी से बचत होगी.