Priyanka Choudhary Desi Look in Saree Images: एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी आज सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और उनके फोटोस और वीडियो भी आपको देखने को मिल जाएंगे, आज हम आपको प्रियंका चौधरी का साड़ी लुक दिखाने वाले हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही है.
एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी ने साडी लुक (Priyanka Choudhary Desi Look in Saree Photos)
प्रियंका चौधरी आज टीवी के पापुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है और अक्सर यह अपने फोटोस और वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती है. हाल ही में जब से उन्होंने बिग बॉस के शो को किया है, उसके बाद से उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अधिक बढ़ चुकी है और बिग बॉस के घर से वापस लौट के बाद इन्होंने अलग-अलग तरह से फेस का मनोरंजन भी किया है.
सोसिला मीडिया पर एक्टिव / Priyanka Choudhary Instagram Account Id
आज उन्होंने साड़ी लुक में काफी बेहतर और खूबसूरत फोटो शेयर किए हैं जो कि, लोगों को भी काफी ज्यादा पसंद आ रहे. वेसे प्रियंका चहर चौधरी कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगी हैं. ऐसे में एक्ट्रेस अपने किसी वर्क को लेकर चर्चा में आएं या न आएं, लेकिन लुक्स और वीडियोज के कारण तो लगातार सभी का ध्यान खींच रही हैं. इस समय प्रियंका का नया साडी अवतार सामने आया है, जो उनके चाहने वालों को भी हैरान कर रहा है.
प्रियंका का बेहद हॉट अंदाज सामने / Priyanka Choudhary Desi Look in Saree Pics
प्रियंका ने हाल ही में कुछ फोटो और विडियो शेयर किये है, जिसमे शुरुआत में देखा जा सकता है कि, प्रियंका सूट पहने हुए सिंपल सी दिख रही हैं, लेकिन पलक झपकते ही उनका अंदाज बिल्कुल बदल जाता है. अगले ही पल वह खुबसुरत हॉट साडी (Priyanka Choudhary Hot Look in Saree) में नजर आती है.
एक्ट्रेस की खूबसूरती की बात करें तो, आज उनकी साड़ी लुक में लोगों ने काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं. वही आज उनके इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा फॉलोअर्स (Priyanka Choudhary Instagram Followers) देखे जा सकते हैं, जहां पर बॉक्सर अपने फोटो जरूर वीडियो शेयर करते हुए नजर आती है.
‘उडारियां‘ से मिली पहचान / Priyanka Choudhary Movies and TV Shows
प्रियंका को आज टीवी शो ‘उडारियां’ से पहचान मिली है, वही प्रियंका की पॉपुलैरिटी में तब चार चांद लग गए जब वह ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनीं. बेशक प्रियंका शो की ट्रॉफी हासिल न कर पाई हों, लेकिन उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था और लोगो ने इन्हें काफी पसंद भी किया था.