Telugu South Indian Actress Ketika Sharma Desi Look in Saree Images: कृतिका शर्मा (Ketika Sharma) आज के समय में एक जाने माने खूबसूरत अभिनेत्री में से एक ,है जिन्होंने अब तक कई तेलुगू फिल्म में काम किया है और अपना जलवा लोगों को देगा खाया है, इसके साथ ही है सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अक्सर आए दिन अपने फोटोस और वीडियो शेयर करते हुए नजर आ जायेगी.
कृतिका शर्मा देसी लुक (Telugu Movie Actress Ketika Sharma Desi Look in Saree Photos)
कृतिका शर्मा ने हाल ही में देसी लुक में अपना कुछ फोटो शेयर किए हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही है. इन फोटो में आप देख सकते हैं कि, वह सफेद साड़ी पहने हुए अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रही है, जिसमें उनकी खूबसूरती काफी साफ झलक रही है. इन फोटोस को देखने के बाद उनके फेंस भी उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रे पा रहे हैं, सोशल मीडिया पर आप उनके कई ऐसे फोटो देख सकते हैं, जिनमें यह अपनी खूबसूरती का तड़का लगाते हुए नजर आ जाएंगे.
मॉडलिंग से की शुरुआत / Ketika Sharma Desi Look in Saree Pics
कृतिका शर्मा का जन्म 22 24 दिसंबर 1995 को हुआ है और उन्होंने अब तक मुख्य रूप से तेलुगू फिल्मों में काम किया है, इन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और उसके बाद उन्होंने खुद को एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के रूप में सबके सामने पेश किया है, इन्होने अपने स्मेश डब वीडियो क्लिप की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और उसके बाद उन्हें फिल्मों में भी मौका मिला है.
कई तेलगु फिल्मो में किया काम / Ketika Sharma Movies Name
केतिका शर्मा ने रोमांटिक फिल्म (2021) के जरिए टॉलीवुड में डेब्यू किया उन्हें एक और फिल्म लक्ष्य में भी अभिनय करने का मौका मिला। इसके बाद में 2022 में, उन्होंने एक रोमांटिक ड्रामा रंगा रंगा वैभवंगा में अभिनय किया । उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन और स्क्रीन अभिनय करके काफी बेहतर फेंस बनाये है, इन्होने 2023 में, उन्होंने पवन कल्याण और साई धर्म तेज के साथ एक और तेलुगु फिल्म, ब्रो में भी अभिनय किया है।