Vishwakarma Puja 2024 Date, Time, Puja Vidhi, Mantra, Katha, Shubh Mahurat, Mahatva, Benefits, Advantages, Importance and Significance in Hindi: हिंदू धर्म में कई सारे महत्वपूर्ण त्योहार हर साल मनाए जाते हैं, उन्ही में से एक विश्वकर्मा पूजा दिवस पर मनाया जाता है. यह भगवान विश्वकर्मा को समर्पित है, जिन्होंने सृष्टि का सृजन और निर्माण किया है. यह वास्तु कला के देवता के रूप में हिंदू धर्म में पूछे जाते हैं.
Vishwakarma Puja 2024 कब है?
मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा विश्व के प्रथम वास्तुकार और निर्माता थे, इसलिए उन लोगों के लिए भी यह काफी महत्वपूर्ण है जो की, मशीनरी निर्माण और तकनीकी कार्यों को करते हैं और उनकी पूजा उनके लिए यह दिन विशेस माना जाता है. आइये जानते हैं कि, विश्वकर्मा की पूजा कब की जाने वाली और इसका शुभ मुहूर्त क्या है.
Vishwakarma Puja की तारीख / Tithi and Samya
माना जाता है कि विश्वकर्मा भगवान की पूजा का कन्या संक्रांति के दिन हुई थी, यानी जिस दिन सूर्य ने कन्या राशि में प्रवेश किया था, उसी दिन विश्वकर्मा जन्मे थे. ऐसे में साल 2024 में कन्या संक्रांति 16 सितंबर को मनाए जाने वाली है. इसलिए इसी दिन इनकी पूजा अर्चना भी की जाएगी.
विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त / Shubh Muhurt
इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सूर्योदय से लेकर लगभग 11:42 तक रहेगा, इसके साथ ही अभिजीत मुहूर्त इसका 11:51 से 12:40 तक देखा गया है, जिसमें सभी लोग पूजा कर सकते हैं.
विश्वकर्माजी की पूजा करने की विधि / Pooja Archana Vidhi
विश्वकर्माजी की पूजा अर्चना आज कई लोग करते है, ऐसे में इस दिन पूजा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें। पूजा स्थल की भी सफाई करें और गंगाजल का वहां छिड़काव करें और साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखे। इसके बाद पूजा के लिए एक स्वच्छ और पवित्र स्थान आपको चुनना चाहिए। इस स्थान पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा या चित्र आप स्थापित कर सकते हैं। पूजा स्थल को आप फूलों, आम के पत्तों और रंगोली से सजा सकते हैं।
विश्वकर्माजी की पूजा के लिए सामग्री / Vishwakarma Puja Samagri
विश्वकर्माजी की पूजा के लिए आप नारियल, पूर, रोली, चंदन, धूप, मिठाई,सुपारी, पान, फूल, अगरबत्ती, दीपक, क और फल आदि पहले ही पूजा स्थल के पास रख देने चाहिए। अगर आप चाहें तो जो कार्य आप करते हैं उनको भी पूजा के स्थान पर रख कर उन्हें भी तिलक करे सकते हैं।