Yamaha Vino 50cc Scooter: Yamaha लेकर आया स्कूटर में सबको टक्कर देने के लिए अपना नया Vino 50cc स्कूटर, 3 रंगो में आएगा सामने, देखे

Yamaha Vino 50cc Scooter: जापानी कंपनी Yamaha द्वारा इस बार अपना नया 50 सीसी स्कूटर लांच किया गया है, उनका यह स्कूटर लोगों को काफी पसंद आ रहा है, इसमें रेट्रो स्टाइलिंग डिजाइन लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. Yamaha अपने स्कूटर सेगमेंट के लिए जाना जाता है और इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में इस नए स्कूटर को भी पेश किया है।

Yamaha Vino 50cc Scooter लॉन्च

Yamaha Vino 50cc को इस बार तीन नए रंग के साथ जोड़ा गया है, यामाहा ने अपने घरेलू बाजार जापान में वीनो 50cc कॉम्पैक्ट स्कूटर का 2024 संस्करण पेश किया है। जिसमे यह तीन नए रंग प्रदान करता है. जिसमे फाइटिंग रेड, पुको ब्लू और मैट जींस ब्लू मेटालिक शामिल है।

Yamaha Vino 50cc Scooter
– Yamaha Vino 50cc Scooter

Vino का नया लाल रंग चमकदार फिनिश में आता है। इसके फ्रंट और साइड पैनल पर ब्लैक और सिल्वर ग्राफिक्स दिए गये हैं।

Yamaha Vino 50cc Scooter डिजाईन

Yamaha Vino 50cc डिजाईन काफी बेहतर है, इसमें उपयोगि सुविधा के लिए 500 मिलीलीटर का एक स्पेस आता है। जिसमे आप प्लास्टिक की बोतल। या वस्तुओं को लटकाने के लिए एक हुक के साथ में है। बाईं ओर, 12v एक्सेसरी के साथ एक ग्लोव बॉक्स है वही सीट के नीचे का स्टोरेज लगभग 20 लीटर का है, जिसमें हाफ फेस हेलमेट और कुछ अन्य छोटी चीजें रखी जा सकती हैं।

Yamaha Vino 50cc Scooter फीचर्स

Yamaha Vino 50cc में कई फीचर्स आपको मिलते है, जो इसे बेहद कहा बनाते है, यह स्कूटर रेट्रो स्टाइल वाले सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है।

Yamaha Vino 50cc Scooter
– Yamaha Vino 50cc Scooter

यह ईंधन गेज, स्पीडोमीटर, घड़ी आदि जैसी जानकारी प्रदर्शित करता है. अन्य मुख्य विशेषताओं में एक इंजन आइडलिंग स्टॉप सिस्टम शामिल है जो ईंधन बचाने में मदद करता है। विनो में रियर व्हील लॉक है, इसके साथ ही कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम और आसानी से संचालित होने वाले सेंटर स्टैंड दिया गया है.

Yamaha Vino 50cc Scooter दमदार इंजन

स्कूटर को पावर देने के लिए इसमे 49cc, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, यह SOHC इंजन है जो 4.5 PS की अधिकतम पावर और 4.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Yamaha Vino 50cc Scooter
– Yamaha Vino 50cc Scooter

इसके साथ ही इसमे  WMTC मानकों के अनुसार, ईंधन दक्षता 58.4km/L देखि जा सकती है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 4.5 लीटर है और वजन सिर्फ 81 किलो है.

Yamaha Vino 50cc कीमत

इस समय इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है, लेकिन बताया जा रहा है, की यह 1.36 लाख भारतीय रुपये के साथ लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़े :