Kia EV6 Launch: रेंज के मामले में आग लगाने आ गयी, Kia की नई Kia EV6  इलेक्ट्रिक कार, जो देगी 770km की रेंज और लेटेस्ट फीचर्स

Kia EV6 Launch: इस समय भारत में कई कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों पर काफी काम करते हुए नजर आ रही है। ऐसे में दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी KIA मोटर्स द्वारा हाल ही में सबसे सस्ती और बेहतर इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को लांच किया है। आपको बता दे कि, इस कार को भारत में बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया गया है।

Kia EV6 Launch – लॉन्च

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार में आपको 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ एक सिंगल मोटर रियर-व्हील ड्राइव (229 PS/350 Nm) और एक डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (325 PS/605 Nm) सेटअप मिलता है। इसमे लिथियम आयन बैटरी पैक का उपयोग किया गया है, जो की ARAI प्रमाणित बेहतर रेंज देने में सक्षम होने वाला है।

Kia EV6 Launch
– Kia EV6 Launch

यह कार लगभग 770 किलोमीटर तक की लंबी रेंज प्रदान करने वाली है। इस कार में अतिरिक्त पावर के लिए 4000 वोल्ट का BLDC मोटर भी दिया गया है, जो इस कार को 192 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम होगा। इस के साथ ही इसमे 50 kW का फास्ट डीसी चार्जर भी दिया गया है।

Kia EV6 Launch – डिजाईन

Kia EV6 के डिजाईन की बात की जाए तो इसके इंटीरियर को कंपनी ने लाइट ग्रे और ब्लैक कलर के साथ डिजाइन किया है। इसके अलावा इसमे कॉलम स्टाइल इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लीवर, फ्लैट फोल्डिंग सीट जैसी सुविधाएं भी इसमें देखने को मिलने वाली हैं। वही इसके साथ फ्लैट फोल्डिंग सीट्स कार के केबिन में आपको और भी ज्यादा स्पेस देने के काम करती है।

Kia EV6 Launch – लेटेस्ट फ़ीचर्स

इस कार में लेटेस्ट फ़ीचर्स के तोर पर आपको GPS सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, अलार्म, ट्यूबलेस टायर ,मेटल एलॉय व्हील ,फोग लाइट,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी लाइट लैंप ,हाइलोजन लैंप, डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर, बैकलाइट, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स नर आयेगे।

Kia EV6 Launch
– Kia EV6 Launch Date

Kia EV6 की भारत में कीमत

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो इस धांसू कार को कंपनी 60.95 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 65.95 लाख रुपए तक जाती हैं।

Read Also: