चीनी कंपनी Xiaomi लेकर आ रही अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 ev, जाने इसकी कीमत और फीचर्स

चीनी कंपनी Xiaomi को आपने अभी तक सिर्फ मोबाइल फोन बनाते हुए देखा होगा और कई लोग इसे सिर्फ स्मार्टफोन कंपनी के रूप में जानते हैं, लेकिन अब आपको बता रहे हैं कि, यह कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करने वाली है, जिसकी तैयारी कर चुकी है। साथ ही इसकी कीमत की भी घोषणा कंपनी द्वारा की जा चुकी है, आइये जानते हैं,  Xiaomi SU7 ev कार की इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत के बारे में,,

Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार

Xiaomi कंपनी द्वारा दावा किया गया है, कि Xiaomi SU7 कार देखने में जितनी सुंदर होगी, चलने में भी उतनी स्मार्ट होगी और इसमें कई तरह के नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे जो कि, इसे और भी पावरफुल बनाते है।

Xiaomi SU7 ev
Xiaomi SU7 ev car

दिसंबर में Xiaomi द्वारा कार को पेश किया था, इसके पीछे की वजह कम्पनी ने बताया था, की कंपनी दुनिया के शीर्ष पांच वाहन निर्माताओं में से एक बनना चाहती है और आने वाले समय में, टेस्ला कारों को भी टक्कर देने वाली है।

Xiaomi SU7 की रेंज

Xiaomi SU7 कार टेस्ला की मॉडल से काफी अलग है, यह कार दो वर्जन में आएगी। पहले में एक बार चार्ज करने पर 668 किमी (415 मील) तक की ड्राइविंग रेंज होगी, जबकि दूसरे में 800 किमी तक की ड्राइविंग रेंज होगी। टेस्ला के मॉडल एस की रेंज 650 किमी तक है।

10 बिलियन डॉलर करेगी निवेश

Xiaomi आने वाले समय में इस मार्किट में लगभग 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने का दावा कर रही है।

Xiaomi SU7 ev
Xiaomi SU7 electric car

कंपनी की कारों का उत्पादन बीजिंग कारखाने में राज्य के स्वामित्व वाली वाहन निर्माता BAIC समूह की एक इकाई द्वारा किया जा रहा है, जिसकी वार्षिक क्षमता 200,000 वाहनों की है। कंपनी द्वारा बताय गया है, की Xiaomi SU7 कार दिखने में सबसे सुंदर, चलाने में सबसे आसान और स्मार्ट कार होगी। Xiaomi ग्रुप के अध्यक्ष वेइबिंग लू ने मीडिया में पहले बताया था कि कंपनी इलेक्ट्रिक कार बाजार के प्रीमियम सेगमेंट को ध्यान में रखकर कार निर्माण कर रही है।

Xiaomi SU7 ev की कीमत

Xiaomi कंपनी की तरफ से मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा इसकी कीमत लगभग 5 लाख युवान तकरीबन 58 लख रुपए तक जा सकती है,

Xiaomi SU7 ev
Xiaomi electric car

वही पहली बार है जब कंपनी ने इस कार की प्राइस को घोषित किया है।