इस समय Nissan द्वारा अपनी एक और नई suv के डिजाइन को पेश कर दिया गया है. 2024 Nissan Kicks SUV इस समय मार्केट में रिवील हो गई है.आपको बता दे की, न्यूयॉर्क मोटर शो 2024 में निसान ने अपने नए मॉडल की झलक दिखाई है, नई suv के डिजाइन को पेश किया गया है, जिसका लुक काफी शानदार नजर आ रहा है और इसे जल्द ही ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जाने वाला है।
Nissan Kicks SUV
Nissan Kicks SUV में कई सारे नए फीचर्स जोड़े जायेगे, सहत ही सेफ्टी फीचर्स का ध्यान भी रखा गया है, जो कि, इसे और भी बेहतर बनाती है। 2024 Nissan Kicks SUVआगामी Kicks का डिजाइन Mitsubishi XForce से मिलता-जुलता नजर आ रहा है, इसका फ्रंट फेसिया और साइड प्रोफाइल भी इसी के समान दिखता है।
इसमें एक्सफॉर्स इंस्पायर्ड ग्लासहाउस स्टायलिश टैपरिंग रूफलाइन और DRL के साथ फुल एलईडी हेडलाइट सेटअप से इसका लुक और भी ज्यादा बेहतर नजर आ रहा है.
प्रीमियम इंटीरियर
Nissan Kicks SUV का इंटीरियर नये तरीके से डिजाईन किया गया है, इसमें आपको कार कनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, वही डैशबॉर्ड में कई तरह के जरूरी बदलाव होने की उम्मीद है, जो इसे और बेहतर बनाते है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है, की मौजूदा मॉडल की तुलना में इसके इंटीरियर को प्रीमियम लुक दिया जा रहा है.
2024 Nissan Kicks SUV फीचर्स
इस गाड़ी के फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें अलावा कार में टच सेंसिटिव कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, मल्टी फंक्शनल इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 4 यूएसबी पोर्ट, वायरलेस एपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलने वाली है, ताकि पैसेंजर को और भी अधिक सुविधाएं मिल सके। इसके साथ इसमें कई सेफ्टी फीचर्स को भी जोड़ा जा रहा है.
Nissan Kicks SUV पावरफुल इंजन
Nissan Kicks SUV इंजन को देखे तो इसमे नया सेकेंड-जेनरेशन मॉडल 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के मिलने वाला है, यह मोटर अधिकतम 139 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी।
जहां तक ट्रांसमिशन की बात है तो, इसे एक्सट्रॉनिक CVT के साथ पेश किया जाएगा।
2024 Nissan Kicks SUV कीमत
Nissan Kicks SUV को जल्द ही ग्लोबल मार्किट में पेश किया जायेगा, वही इसकी कीमत के बारे में ज्यादा खुलासा नही किया गया है, लेकिन इसे भारत में 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक लाया जा सकता है।