एयरलाइन्स और एयर होस्टेस के काले सच को दिखाती फिल्म ‘क्रू’, करीना, तब्बू और कृति सेनन ने किया कमाल, Crew Movie Review Rating

इस समय करीना कपूर तब्बू और कृति सेनन जैसी एक्ट्रेस की दमदार फिल्म Crew रिलीज हो चुकी है जो की, फेंस को भी काफी ज्यादा पसंद आ रही है। यह फिल्म एयरलाइंस के काले सच से भी लोगों को रूबरू कराते हुए दिखाई है, फिल्म में करीना कपूर कृति सेनन और तब्बू के साथ साथ दिलजीत दोसांझ भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने काफी बेहतर अभिनय किया है। इस फिल्म को सिनेमा घरो में रिलीज कर दिया गया है, इस फिल्म में तीनों एक्ट्रेस ने एक बार फिर से एक साथ में कम बैक किया है। आइये दिखते हैं क्या रही Crew Movie Review Rating

Crew Movie रिव्यु Rating

Crew फिल्म के अंदर संघर्षों से भरी कहानी को दिखाया गया है, जिसमें Crew की स्थिति को दिखाया जाता है जो एयरलाइंस में काम करने वाली एयर होस्टेस की दर्द भरी कहानी को भी बयान करता है,

Crew Movie Review Rating
Crew Movie Review Rating

इस वजह से फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है, फिल्मों को सीनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है, इसे काफी ज्यादा पसंद की किया जा रहा है।

फिल्म की कहानी

फिल्म कम मुख्य उद्देश्य एयर होस्टेस की लाइफ से लोगों को रूबरू करवाना है, वह किस तरह से लग्जरी लाइफ जीती और एक देश से दूसरे देश घूमने के लिए उन्हें जाना होता है, वही लग्जरी होटल खाना और मोटी सैलरी भी मिलती है, लेकिन इसके पीछे भी कुछ कठिनाइयां होती है जिन्हें इस फिल्म में दिखाया जाता है।

लोगो को कितना पसंद आई फिल्म

Crew फिल्म की बात की जाये तो, कुछ लोगों को या काफी ज्यादा पसंद आई है, वहीं कुछ लोगों को इसकी कहानी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है।

Crew Movie Review Rating
Crew Movie Review

इसमें कमजोरी डायरेक्शन भी आपको देखने को मिल रहा है। डायरेक्टर फिल्म में यह तय नहीं कर पाते हैं कि, वह वास्तविकता में क्या चीज दिखाना चाहते हैं, फर्स्ट हाफ में तो पता ही नहीं चलेगा की फिल्म में क्या चल रहा है, कभी तो ऐसा लगेगा की फिल्म आखिर क्यों बनाई गई है? इसके बाद एयर होस्टेस के दर्द को दिखाया गया है, वहीं कई लोगों को यह भी लग रहा है कि, इसमें विजय माल्या की कहानी को भी जोड़ दिया गया है।

बॉक्स ऑफिस bussines

Crew फिल्म का बॉक्स ऑफिस bussines देखे तो रिपोर्ट्स के अनुसार राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी

Crew Movie Review Rating
Crew Movie Review Rating

इस फिल्म ने महज दो दिन के अंदर ही लगभग 1.19 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है किया है और यह आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

2 thoughts on “एयरलाइन्स और एयर होस्टेस के काले सच को दिखाती फिल्म ‘क्रू’, करीना, तब्बू और कृति सेनन ने किया कमाल, Crew Movie Review Rating”

Comments are closed.