Volkswagen ने पेश किया अपना नया Volkswagen Taigun GT Plus Sport वेरियंट, देखें क्या क्या मिलने वाला है, इसमे खास

इस समय वॉक्सवैगन ने अपनी नई जीती लाइन वेरिएंट को पेश किया है, इस साल के आते तक लांच किया जाने वाला है. यह वेरिएंट 1.00 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाला है और काफी मजबूत बताया जा रहा है. इस GT लाइन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई सारे बदलाव भी आपको देखने को मिलेंगे जो कि, इसे और भी बेहतर बनाते हैं.

Volkswagen Taigun GT Plus Sport 1.0 MT

GT Line के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं और अब आपको कम्पनी जल्द ही अपने Volkswagen Taigun GT Plus Sport 1.0 MT को पेश करने वाली है.

Volkswagen Taigun GT Plus Sport
Volkswagen Taigun GT Plus Sport

Taigun का यह नया वेरिएंट भारतीय बाजार में Kia Seltos X Line और Hyundai Creta N Line को भी बाजार में कड़ी टक्कर देते हुए नजर आने वाला है।

Taigun GT Plus Sport 1.0 MT डिजाइन

Volkswagen Taigun GT Plus Sport 1.0 MT में बाहर की तरफ, ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में स्मोक्ड एलईडी हेडलैम्प्स दिए जाजा रहे है, इसके साथ ही कार्बन स्टील ग्रे रूफ,  ग्रिल, फेंडर और रियर प्रोफाइल पर लाल जीटी ब्रांडिंग के साथ गहरे क्रोम दरवाज़े के हैंडल; और लाल ब्रेक कैलीपर्स देखने को मिलेगे। जिसमें फ्रंट ग्रिल, डिफ्यूज़र, विंग मिरर, अलॉय व्हील और फेंडर बैज सभी ग्लॉस ब्लैक में कवर किए गए हैं।

Volkswagen Taigun GT Plus Sport
Volkswagen Taigun GT Plus Sport interior

Volkswagen Taigun GT Plus Sport 1.0 MT पॉवर

Taigun GT Plus Sport 1.0 MT में पॉवर के तोर पर 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 150hp और 250Nm का पॉवर देता है, जबकि ताइगुन जीटी लाइन में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो, 115hp और 178Nm का उत्पादन करता है। इसके साथ ही इसमे ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटो शामिल किया गया है.

इन गाडियों को देगा टक्कर

Taigun GT Plus Sport 1.0 MT बाजार में आने के बाद हुंडई क्रेटा एन लाइन, किआ सेल्टोस एक्स-लाइन, स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो जैसी गाडियों को टक्कर देते हुए नजर आने वाली है. यह मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हैराइडर और होंडा जैसी गाडियों को मार्किट में पीछे छोड़ देगी।

Volkswagen Taigun GT Plus Sport
Volkswagen Taigun GT Plus Sport

Volkswagen Taigun GT Plus Sport 1.0 MT की भारत में कीमत

आने वाले इस मॉडल की कीमत के बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसकी कुछ शुरुआत 14.8 लाख रुपए से लेकर इसके टॉप वैरियंट की कीमत 15.73 लाख रुपए तक जा सकती है.