Suzuki मोटरसाइकिल द्वारा भारत में अपने प्रीमियम एडवेंचर बाइक को लांच कर दिया गया है जो की, काफी दमदार बताई जा रही है। वहीं इसका इंजन किसी कार के इंजन से कम नहीं है, क्योंकि यह बाइक 800cc के साथ लॉन्च की गई है और काफी ज्यादा पावरफुल है, आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में. Suzuki V Strom 800DE
Suzuki V Strom 800DE
इस समय सुजुकी द्वारा 800cc सेगमेंट की बाइक में उन्होंने अपनी नई Suzuki V Strom 800DE को लांच कर दिया है. भारतीय बाजार में इस एडवेंचर बाइक का मुकाबला सीधा BMW F 850 GS से होने वाला है और इसके फीचर्स और इंजन भी काफी कमाल के है.
दमदार इंजन
सबसे पहले हम Suzuki V Strom 800DE के दमदार इंजन की बात करे तो, इसमे 800cc सेगमेंट में इसका इंजन काफी मजबूत बताया जा रहा है. इसे एडवेंचर बाइक के तौर पर पेश किया गया है, जिसमें 776cc का फोर स्ट्रोक 2 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. जिससे इसे 84.3hp और 78nm का टॉर्क मिलता है। वहीं BMW F 850 GS बाइक में कंपनी की ओर से 853cc टू सिलेंडर वॉटर कूल्ड इंजन दिया जाता है।
Suzuki V Strom 800DE फीचर्स
जिस तरह से Suzuki V Strom 800DE बाइक को डिजाइन किया गया है, इसके अंदर आपको कई दमदार फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं, इसके सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम को भी काफी स्ट्रांग तरीके से बनाया गया है,
इसके साथ ही इसमें अन्य फीचर्स भी जुड़े गए हैं, जैसे – पांच इंच का डिजिटल स्पीडोमीटर, इंजन अंडर कवर, नकल कवर, हाइड एडजस्टेबल विंड स्क्रीन, 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है। बाइक में Suzuki ड्राइव मोड सिलेक्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, ग्रेवल मोड, राइड बाय वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल सिस्टम के अथ साथ टू मोड ABS, रियर ABS कैंसिल मोड जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
Suzuki V Strom 800DE की कीमत
Suzuki की ओर से V Strom 800DE बाइक को इस समय 10.30 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो की इस सेगमेंट में अन्य बाइक की तुलना में कम है।
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला BMW F 850 GS और ट्रायम्फ टाइगर 900 के साथ होने वाला है।