भारतीय बाजार में प्रीमियम लुक वाली कार आज काफी ज्यादा पसंद की जा रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए फोर व्हीलर निर्माता कंपनी अपने लग्जरी कारों को बाजार में पेश करते हुए नजर आ रही है. इसी कड़ी में में Hyundai मोटर्स ने भी अपनी प्रीमियम New Hyundai Exter SUV को बाजार में पेश कर दिया है जो कि अब काफी प्रीमियम लुक के साथ नजर आने वाली है.
New Hyundai Exter SUV डिजाइन
New Hyundai Exter SUV में आपको एक बॉक्सी डिजाइन देखने को मिलता है, इसके बाहरी हिस्से में फॉक्स स्किड प्लेट्स, बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल्स जैसे मजबूत डिजाइन दिए गये हैं।
एक्सटर, अन्य सभी नई Hyundai कारों की तरह, फ्रंट बम्पर, सी-पिलर और टेलगेट पर चमकदार डिजाइन दी गयी है जो इसे बेहतर लुक के साथ पेश करती है।
Hyundai Exter Premium फीचर्स
New Hyundai Exter SUV में आपको काफी धासू फीचर्स देखने को मिलने वाले है, इस कार में आपको लेटेस्ट फीचर्स के तौर पर 15-INCH डुअल-टोन अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल AC जैसे smart फीचर्स को शामिल किया गया है।
सेफ्टी फीचर्स –
इस नई गाडी में सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो, इसमे ABS के साथ EBD, 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, ESS, बर्गलर अलार्म जैसे 40 से अधिक प्रीमियम फीचर्स आपको दिए जायेगे, जो की आपको काफी ज्यादा सेफ्टी प्रदान करने में सक्षम होते है.
New Hyundai Exter SUV इंजन
Hyundai Exter में 1.2 लीटर पेट्रोल engine दिया जा रहा है, जो की 83bhp का पावर आउटपुट और 114Nm का पावर आउटपुट प्रदान करता है।
इसके साथ ही यह 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है। एक्सटर suv 1.2-लीटर पेट्रोल-cng का विकल्प भी दिया जाएगा, जो की 69ps और 95nm का पॉवर प्रदान करता है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
Hyundai Exter की कीमत
New Hyundai Exter SUV की रेंज की कार इस समय 6.13 लाख से शुरू होती है, जो 10.28 लाख तक जाती है।
इस कार का मुकाबला मार्किट में मोजूद टाटा पंच और मारुति इग्निस जेसी कार से होने वाला है, यह Brezza को भी टक्कर दे रही है।