Kerala Lok Sabha Election Schedule 2024: केरल में इस बार 20 लोकसभा चुनाव सीटों पर एक ही चरण में होने जा रहा मतदान, जाने चुनावी मुद्दे और इसकी तारीख

Kerala Lok Sabha Election Schedule 2024: इस समय देशभर में 07 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है, इसके लिए सभी तेयारी भी पूरी हो चुकी है. जानकारी के लिए बता दे की, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 04 जून को घोषित किए जाएंगे.

इस साल होने वाले आम चुनाव का पूरा पूरा शेड्यूल जारी किया जा चुका है, वही यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा, जो कुल 44 दिनों तक चलेगा. इस तरह से केरल में भी 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले है, जो की इस प्रकार होगा,

Kerala Lok Sabha Election Schedule 2024
– Kerala Lok Sabha Election Schedule 2024

केरल लोकसभा चुनाव तारीख (Kerala Lok Sabha Election Schedule 2024)

आपकी जानकारी के लये बता दे की इस समय केरल की 20 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 26 अप्रैल, 2024 को होगा, जिसके लयी जानकारी चुनाव आयोग ने दे दी है। पिछले आम चुनावों की तरह, केरल में 2024 के लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के मतदान में एक ही दिन चुनाव होंगे। चुनाव अधिसूचना 28 मार्च को जारी की गई थी और नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल रखी गयी थी जो की अब खत्म हो चुकी है।

Read Also: Maharashtra Lok Sabha Elections 2024 Date

Kerala Lok Sabha Election Schedule 2024
– Kerala Lok Sabha Election Schedule 2024

इस समय केरल 20 सिटो के साथ 12वें स्थान पर है, जिनमें से 18 सीटें अनारक्षित हैं, जबकि दो सीटें एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। 17वीं लोकसभा चुनाव के दौरान , कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) 20 में से 19 सीटें जीतकर शीर्ष पर रहा,

Kerala Lok Sabha Election 2024 – इन सीटो पर होगा मतदान

केरल में इस बार 20 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होने वाली है, जो दूसरे चरण (26 अप्रैल) में होगी, जिसमें , कोझिकोड, मलप्पुरम,पोनान्नी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चालक्कुडी, एर्नाकुलम, इदुक्की, कोट्टायम, आलप्पुझा, मावेलिक्करा, कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाडपतनमटिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुवनंतपुरम की सीटें शामिल की गयी हैं.

Lok Sabha Election 2024 – केरल में इस बार प्रमुख मुद्दे

Kerala Lok Sabha Election Schedule 2024
-Kerala Lok Sabha Election Date 2024

केरल में चुनावी माहौल को देखते हुए इस समय प्रमुख मुद्दे विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम से लेकर चुनावी बांड की जटिलताएं, वायनाड के पुकोडे में पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान कॉलेज में रैगिंग की घटना से लेकर मानव-पशु संघर्ष जेस्जे कई मुद्ददे शामिल हैं, जो की लोगो के लिए चर्चा का विषय बने हुए है.