Akhand Pandit Success Story: मोबाइल शॉप में काम करने वाले की पलटी किस्मत, आज हो रही पैसों की बारिश, देखे अखंड स्वरूप पंडित की Success Story

Akhand Pandit Success Story: आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने वाले ही जो की, संकल्प और कड़ी मेहनत का उदाहरण है और आज इससे युवा काफी प्रेरित हो रहे हैं. आज हम बात कर रहे हैं, अखंड पंडित की जो कि, उत्तर प्रदेश के छोटे से जिले बरेली के रहने वाले हैं.

Akhand Pandit Success Story in Hindi

अखंड पंडित अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने मोबाइल शॉप पर एग्जीक्यूटिव की नौकरी की है, हालांकि वह इस नौकरी से भी कभी घबराए नहीं और उन्होंने अपने बड़े सपने देखना जारी रखा, इसके साथ ही उन्होंने UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं में भी सफलता हासिल की, लेकिन उन्हें यहां भी उनकी मंजिल नहीं दखी, उसके बाद उन्होंने कारोबारी जगत में कदम रखा और इतने सफल हुए की एक के बाद एक कई सफलताएं प्राप्त की और आज उनकी कमाई लगभग 25 करोड रुपए तक पहुच चुकी है.

Akhand Pandit Success Story
– Akhand Pandit Success Story

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अखंड पंडित की सफलता में कई आयाम जुड़े लेकिन उन्हें जो चाहिए था वह उन्हें इसमें भी हासिल नहीं हुआ। Akhand Pandit UPSC और UPSC सहित कई प्रतिष्ठित सरकारी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की, उन्‍होंने असिस्‍टेंट कमिश्‍नर का पद हासिल किया। हालांकि, उन्हें एहसास हुआ कि जॉब सिक्‍योरिटी कम्‍फर्ट जोन में सीमित कर सकती है। यह सोचकर उन्‍होंने इस्तीफा देकर अलग रास्‍ता चुनने का फैसला किया।

Read Also: Shashank Kumar Success Story

Akhand Pandit Success Story ‘द कैटलिस्ट ग्रुपकी स्थापना

इसके बाद इन्होने खुद के लिए एक ‘द कैटलिस्ट ग्रुप’ की स्थापना की। यह एक छोटा शिक्षण संस्थान था, इसका मकसद छात्रों को सरकारी परीक्षाओं के लिए तैयार करना था। सिर्फ दो साल के भीतर संस्थान में एनरोलमेंट की संख्‍या लाखों में पहुंच गई और इसमें काफी अच्छी सफलता उन्हें मिली, यह उत्कृष्टता के प्रति अखंड पंडित की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Akhand Pandit Success Story
– Akhand Pandit Success Story

Akhand Pandit आज कई सफल वेंचर में पाई सफलता

एक बार सफलता प्राप्त करने के बाद इन्होने ग्रोफिट्ज फूड्स, हार्टवुड रिसॉर्ट्स, कैटलिस्ट जिम, टीक्विला और कैटलिस्ट इन्वेस्टर्स सहित कई व्‍यवसायों में कदम रखकर अपनी क्षमताओं का विस्तार किया। उनकी उद्यमशीलता की भावना और रणनीतिक कौशल ने इन कई उद्यमों में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, इनसे उन्‍हें सालाना 2,000 करोड़ की आज कमाई होती है।

Akhand Pandit Success Story सोशल मीडिया 1.1 मिलियन फॉलोअर

Akhand Pandit Success Story
– Akhand Pandit Success Story

सोशल मीडिया पर यह काफी ज्यादा एक्टिव है और आज उनकी जबर्दस्‍त फॉलोइंग है। इंस्‍टाग्राम पर उनके 1.1 मिलियन फॉलोअर हैं।