IPL 2024 MI vs DC Highlights: आज IPL 2024 का 20वा मैच मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच में खेला गया है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां पर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी बेहतर स्कोर खड़ा किया है. यहां इन्होंने 20 ओवर में पांच विकेट कंकर 234 रनों का विशाल लक्ष्य बनाया और इसके बाद दिल्ली की टीम 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी और इस तरह से मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की पहली जीत भी हासिल कर ली.
IPL 2024 MI vs DC Highlights – मुंबई इंडियंस की पहली जीत
जानकारी के लिए बता दे कि, मुंबई इंडियंस ने अब तक इस सीजन में एक भी जीत दर्ज नहीं की थी. IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराकर मुंबई इंडियंस ने पहली जीत हासिल की है. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट गाकर 234 रन बनाए थे,
उसके बाद मुंबई का स्कोर 17 ओवर में चार विकेट पर 167 रन था, लेकिन इसके बाद डेड ओवर में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत टीम एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाए है।
Read Also: IPL 2024 GT vs PBKS Match Highlights, शशांक और आशुतोष ने पलट दी बाजी
IPL 2024 MI vs DC – सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले हुए आउट
मुंबई की इस जीत के हीरो रहे रोमारियो शेफर्ड ने पहली पारी के आखिरी ओवर में 32 रन बनाये, इन्होने सिर्फ 10 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाये. उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले. इनके अलावा टीम डेविड ने भी 45 रनों की तेज पारी खेली,
वहीं, रोहित शर्मा (49 रन), ईशान किशन (42 रन), हार्दिक पांड्या (39 रन) बनाने में कामयाब रहे लेकिन इस मैच में सूर्यकुमार यादव का बल्ला नही चल सका और यह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
IPL 2024 MI vs DC – गेराल्ड कोएट्जी ने लिए 4 विकेट
आज के मैच के दोरान मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले, जबकि रोमारियो शेफर्ड को 1 सफलता मिली है,
दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट झाय रिचर्डसन और एनरिक नॉर्खिया ने लिए इन्होने अपने नाम 2-2 विकेट किये है।
IPL 2024 दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे
दिल्ली की टीम इस आईपीएल में ज्यादा कमाल नही दिखा पायी है और 5 पांमैचों में चौथी हार के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में इस समय सबसे नीचे 10वें स्थान पर लुढ़क गई है।
वहीं, लगातार तीन मैच हारने के बाद पहली जीत दर्ज कर मुंबई की टीम 8वें स्थान पर पहुंच गई है।