Success Story in Hindi : कोई भी बिजनेस आज छोटा या बड़ा नहीं होता है यदि आप लगन और मेहनत से काम करते हैं तो, आप किसी भी चीज में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने लगन और मेहनत के साथ अपना खुद का कारोबार शुरू किया और आज वह लाखों रुपए इस व्यवसाय से कमा रही है।
ऋचा दीक्षित की कहानी (Richa Dixit Success Story in Hindi)
आज हम उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रोज क्षेत्र के रहने वाली यह किसान रिवार में जन्मी बेटी ऋचा दिक्षित के बारे में बताने वाले हैं,
जिन्होंने आज वोर्मी कंपोस्ट खाद तैयार कर अब ऑनलाइन मार्केट में तहलका मचा दिया है आज यह गोबर से बने हुए खाद को मार्केट में भेजते हुए नजर आ रही है।
वोर्मी कंपोस्ट खाद (Success Story of Richa Dixit Vermi Compost Khad)
ऋचा दीक्षित ने 2011 से 2015 तक एग्रीकल्चर से बीएससी की और उसके बाद नोएडा से MBA पूरा करने के बाद उन्होंने पुणे में एक एग्रीकल्चर सेक्टर की इकोनॉमी कंपनी में काम करना शुरू कर दिया, नौकरी के दौरान उनके मन में एक आइडिया आया कि क्यों ना खुद का कारोबार शुरू किया जाए, उसके बाद उन्होंने 2021 में नौकरी छोड़ दी और गांव आकर खुद का व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोचा।
60000 की पूंजी से की शुरुआत (Richa Dixit Success Story)
शुरुआत में उन्होंने ₹60000 की पूंजी लगाकर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू की, उन्होंने शुरुआत ,इ गोबर और केंचुये मंगाये थे थोड़े दिनों में पता चला कि तापमान की वजह से इसमें ज्यादा कुछ बदलाव नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने तापमान में बदलाव किया, उन्होंने खाद बनाने के लिए टिन शेड का उपयोग किया, अब टिन शेड लगने से गोबर और केंचुआ सुरक्षित रखने में आसानी हो गई। उन्होंने 2022 में वर्मी कंपोस्ट बनाना शुरू किया। आज उनके द्वारा बनाए गए पैकेट को किसने और नर्सरी वालों को इन्होंने बेचना शुरू कर दिया है, लेकिन फिर उन्होंने इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचने का सोचा और इसके लिए उन्होंने अपने ब्रांड को रजिस्टर कराया और आज यह कई जगह पर खाद को बेचते हुए नजर आ रही है।
रोजाना मिल रहे 500 से 600 ऑर्डर (Richa Dixit Success Story)
आज इनके खाद की डिमांड बढ़ रही है, उन्हें रोजाना 500 से 600 आर्डर आ रहे हैं।
लेकिन कभी-कभी ऑर्डर की संख्या एक हजार तक भी पहुंच जाती हैं। आज उनके साथ काम करने वाले लोग रोजाना 500 से 700 रुपए कमा रहे हैं। आज उनका यह कारोबार तेजी के आगे बढ़ रहा है, उन्होंने पिछले साल 50 लाख रुपए सालाना टर्नओवर भी किया था, जबकि इस बार उन्हें उम्मीद है कि साल के अंत तक वह 3 करोड रुपए का कारोबार करेगी।