IPL 2024 के 25 में मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने RCB के खिलाफ अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। MI अपनी इस दूसरी जीत के साथ अब अंक तालिका में भी साथ में स्थान पर पहुंच गया है, इसके पहले यह और भी नीचे था, वही RCB से भी की बात की जाए तो, RCB नौवें पायदान पर पहुंच चुकी है।
मुंबई ने दर्ज की IPL की अपनी दूसरी जीत(MI vs RCB Highlights IPL 2024)
इस मैच के दौरान बेंगुलुरु पहले बल्लेबाजी करने उतरी, बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट होकर 196 रन बनाए थे, उन्हें उसके जवाब में मुंबई ने 15.3 ओवर में तीन विकेट होकर 199 रन बनाये और जित दर्ज की है।
बेंगलुरु की टीम की तरफ से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को ईशान किशन और रोहित शर्मा ने अच्छी अच्छी शुरुआत दिलाई है और दोनों के बीच में 101 रनों की साझेदारी भी देखने को मिली है। ईशान किशन ने इस मैच में 202 के स्ट्राइक रेट से साथ 7 चोक और 5 छक्के लगाकर कुल 69 रन बनाकर आउट हुए, वहीं हिटमैन 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं।
सूर्या ने जड़ा तूफानी अर्धशतक (IPL 2024 MI vs RCB Highlights)
मुंबई के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 17 गेंदों में अर्ध शतक लगाया है।
यहा स्टार बल्लेबाज ने 273.68 के स्ट्राइक रेट से 52 रनों की दमदार पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और 4 चार छक्के निकले।
हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की अच्छी साझेदारी (MI vs RCB Match Highlights IPL 2024)
इसके बाद हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और MI को अपनी दूसरी जित दिलाने में मदद की है। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 23 रन की नाबाद साझेदारी हुई, वही कप्तान ने छह गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 21 रन बनाए। वहीं, तिलक वर्मा ने 10 गेंदों में 16 रन बनाए। RCB के लिए आकाश दीप, विजयकुमार विशक और विल जैक्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किया है।
इस तरह से इस मैच के जितने के बाद मुंबई इंडियंस को अंक तालिका में भी काफी फायदा हुआ है। अब पांच मुकाबलों में उनके तीन हार और दो जीत के इस समय उनके कुल 4 अंक हो गए हैं।