पानी के भाव में चलेगी अब Maruti Wagon R, कम्पनी लेकर आ रही Maruti Wagon R Flex Fuel वर्शन, देखे इसकी खासियत

Maruti Wagon R Flex Fuel, घरेलू बाजार में Maruti सुजुकी की Wagon R को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जिसका रीजन इसकी बजट में आने वाली कीमत है, इसके साथ ही इसका माइलेज भी काफी ज्यादा है जो कि, आम लोगों के लिए काफी केफायती साबित हुआ है, अब कंपनी फ्लेक्स फ्यूल वर्जन में भी इसे लेकर आने वाली है.

Maruti Wagon R Flex Fuel में होगी लॉन्च

Maruti इस समय अपने Wagon R के मॉडल को Flex Fuel वर्जन में लेकर आने वाली है और यह लोगो के लिए ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली गाड़ी बनने जा रही है, जिसकी वजह से लोगों के खर्च और भी ज्यादा कम होने वाले हैं.

Maruti Wagon R Flex Fuel price in india on road
– Maruti Wagon R Flex Fuel

मारुति ने दिल्ली में चल रहे हैं, ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया था, पिछले साल दिसंबर में ही दिल्ली में ऑटो एक्सपो 2023 में इस गाडी का concept किया जा चुका है.

Flex Fuel होगा और भी ज्यादा सस्ता

इस बार Maruti Wagon R Flex Fuel कार को प्रदूषण के लिहाज से भी काफी बेहतर बताया है और इसमें कई तरह के बदलाव भी किया जा रहे हैं, इसके डिजाइन को बिना किसी बदलाव के ही बरकरार रखा गया है. यह पेट्रोल और एथेनॉल का ब्लेड है, जिसे फ्लेक्स फ्यूल नाम दिया गया है.

Maruti Wagon R Flex Fuel price in india on road
– Maruti Wagon R Flex Fuel mileage

कंपनी द्वारा बताया जा रहा है कि पेट्रोल के मुकाबले या काफी सस्ती होने वाली है, औसत पेट्रोल से चलने वाली कर की प्रति किलोमीटर दर लगभग ₹10 तक की लागत आती है, जबकि हाइड्रोजन उस लागत को प्रति किलोमीटर 3 से 4 रुपए तक कम कर सकता है, जिसके बाद या और भी सस्ती होने वाली है. भारतीय सड़कों पर कई बार परीक्षण के दौरान भी इसे देखा जा चुका है.

Read Also: Best Selling Electric Cars in India

Wagon R Flex Fuel कब होगी लॉन्च

अभी Wagon R Flex Fuel पर काम करते हुए नजर आ रही है और इसे जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है, अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन Wagon R Flex Fuel को 2025 में लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पहले से बेहतर इंजन

Flex Fuel के साथ आने वाली मारुति वैगन आर को 1.2 लीटर नॉर्मल एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर इंजन के साथ लाया जाएगा, जो 88.5bhp की मैक्सिमम पावर और 113NM का हाईएस्ट टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी, जिसे 5 स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड गियर बॉक्स के साथ पेश किया जायेगा. यह कार एथेनॉल पेट्रोल मिक्स फ्यूल पर चलने में सक्षम होगी,

Maruti Wagon R Flex Fuel price in india on road
– Maruti Flex R Flex Fuel On Road Price in India

जिसके चलते पर्यावरण को कम नुकसान होगा और ज्यादा फायदा मिलेगा. क्युकी Flex Fuel 20 प्रतिशत (E20) और 85 प्रतिशत (E85) के बीच किसी भी इथेनॉल-पेट्रोल मिश्रण पर चलने में सक्षम होंगी।