बटलर ने KKR को याद दिला दी नानी, जोस बटलर के शतक ने दिलाई राजस्थान को शानदार जीत, देखे IPL 2024 KKR vs RR Highlights

IPL 2024 KKR vs RR 31 Highlights: की 31वे मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में दो विकेट से जीत हासिल कर ली है और यह मैच अपने नाम किया है। इस मैच के दौरान कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाएं।

IPL 2024 KKR vs RR 31 Highlights राजस्थान ने 2 विकेट से जीता मैच

IPL 2024 KKR vs RR 16 Apr - Newsaapki
– IPL 2024 KKR vs RR 31 Highlights

KKR और RR केबीच हुए इस मुकाबले में सुनील नारायण के 109 रनों की पारी के दम पर कोलकाता की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर है, 223 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई है। इसके जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान और उसकी टीम लगातार एक छोर से विकेट गवाते हुए नजर आई और दूसरे छोर से जोस बटलर काफी अच्छी पारी खेलते हुए दिखाई दि।

बटलर ने लगाया शतक

इस मैच के दौरान बटलर ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और उन्होंने 60 गेंद में 107 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ टीम को टारगेट तक पहुंचने में अहम भूमिका भी निभाई है। राजस्थान की इस सीजन में यह छठी जीत है और वह पॉइंट टेबल के आधार पर 12 अंकों के साथ नंबर एक पोजीशन पर आ चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज सुनील नारायण ने अपनी टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों में 109 रन बनाकर टीम को 223 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

Read Also: दिल्ली कैपिटल्स की तूफानी पारी से मिली दूसरी जीत, 6 विकेट से लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया, देखे IPL 2024 LSG vs DC Match Highlights

बटलर ने एक ओवर में बनाये 17 रन

मैच के 15वे ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर 15वें ओवर में बटलर ने 17 रन बनाए। इसके बाद 16वां ओवर आंद्रे रसेल लेकर आए, इसमें बटलर और रॉवमैन पावेल ने 18 रन जड़ दिए। इस तरह से अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 6 गेंदों पर 9 रन चाहिए थे। वरुण चक्रवर्ती की पहली ही गेंद पर जोस बटलर ने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया।

IPL 2024 KKR vs RR 31 Highlights
– IPL 2024 KKR vs RR 31 Highlights

इसके बाद राजस्थान को महज 5 गेंदों पर 3 रन चाहिए थे। जोस ने होश नहीं गंवाया और दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद डॉट खेली, और पांचवीं गेंद पर जोस ने 2 रन बनाए। और आखरी गेंद पर 1 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

आखिरी गेंद में हुआ फैसला

इस रोमांचक मुकाबले का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ।

IPL 2024 KKR vs RR 31 Highlights
– IPL 2024 KKR vs RR 31 Highlights

राजस्थान ने आखिरी गेंद पर दो विकेट से मैच जीत लिया। इस सीजन अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए शाहरुnख खान भी स्टेडियम में मौजूद थे।