GT Vs DC Match Highlights: IPL 2024 सीजन में बुधवार को दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच में एकतरफा मुकाबला 17 अप्रेल को देखने को मिला है. अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में गेंदबाजों के दम पर दिल्ली ने आसान जीत दर्ज की है इस सीजन में दिल्ली की यह तीसरी जीत है.
गुजरात को उसके घर में रौंदा (GT Vs DC Match Highlights)
इस मैच के दौरान ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल ने अपनी तीसरी जीत दर्ज कर गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से इस मैच में हरा दिया. यह मैच गुजरात के घरेलू स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है, जहां पर अपने ही घर में गुजरात टाइटंस को इस टीम ने करारी शिख्स्त दी है. मैच में दिल्ली की टीम को 90 रनों का आसान टारगेट मिला था, जिसे इस टीम ने 8.5 ओवर में ही चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है.
दिल्ली की टीम की तरफ से जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने 20, शाई होप ने 19, ऋषभ पंत ने नाबाद 16 रन बनाए. वही गुजरात टीम के लिए संदीप वॉरियर ने 2 विकेट लिए, राशिद खान और स्पेंसर जॉनसन को 1-1विकेट अपने नाम किया है.
दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
इस मैच के दोरान दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जिसके बाद गुजरात टाइटंस 17.3 ओवर में 89 रन पर ही ऑलआउट हो गई और इसका कोई भी खिलाडी बड़ा स्कोर नही कर पाया। टाइटंस ने लीग में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया, इससे पहले पिछले साल टीम दिल्ली के ही खिलाफ 125 रन बनाकर सिमट गई थी।
मुकेश कुमार ने लिए 3 विकेट
दिल्ली की टीम की तरफ से गेंदबाजी काफी बेहतर रही है, यहा दिल्ली की तरफ से मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए, ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स को 2-2 विकेट अपने नाम किये। अक्षर पटेल और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिला, वहीं एक बैटर रनआउट भी हुआ।
GT का कोई भी खिलाड़ी 15 से ज्यादा नही बना पाया
गुजरात टीम की तरफ से राशिद खान ने 31 रन बनाए, इसके बाद कोई भी खिलाड़ी इस मैच में 15 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। साई सुदर्शन ने 12 और राहुल तेवतिया ने 10 रन बनाए।
पॉइंट्स टेबल में 9वें से छठे नंबर पर आई दिल्ली DC
पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो इस जीत के बाद दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें से छठे नंबर पर अब पहुच गयी है। ऋषभ पंत की टीम को इस मैच से तीन स्थान का बड़ा फायदा मिला है।