IPL 2024 CSK vs LSG Highlights: IPL 2024 में 19 अप्रैल को खेले गए मुकाबले के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच कप्तान के.एल राहुल को दिया गया है, इन्होंने काफी शानदार पारी खेलते हुए अपने टीम को जीत दिलाई है, राहुल की कप्तानी पारी में उन्होंने 82 रन बनाए हैं.
चेन्नई टीम को लखनऊ ने 8 विकेट
यह मैच 19 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में खेला गया है, जहां पर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये.
इसके जवाब में लखनऊ ने काफी बेहतर पारी खेलते हुए दो विकेट के नुकसान पर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और टीम को जीत दिलाई है.
निकोलस ने लास्ट बॉल पर लगाया चोका
यह इकाना स्टेडियम के इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज भी रहा है. राहुल और डिकॉक के आउट होने के बाद निकोलस पूर्ण और मार्कस स्टॉयनिस ने औपचारिक रूप से मैच को पूरा किया, निकोलस ने नो बॉल में फ्री हिट पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
धोनी ने खेली बेहतर पारी
केएल राहुल ने इस समय अपनी टीम को जीतकर फेंस का दिल भी जीत लिया है. वही सातवें बल्लेबाज के रूप में मैदान में धोनी ने अपने खास अंदाज में 9 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के की मदद से कुल 28 रन बना दिए.
इसके चलते चेन्नई मेजबान टीम के खिलाफ चुनौती खिलाफ लक्ष्य नहीं दे पाई, हालांकि उनकी सारी पर राहुल और दीपक ने पानी फेर दिया.
चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही
इस मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने की चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही, यहां पर रविंद्र सचिन रविंद्र परी के दूसरे ओवर में ही मोहसिन खान की गेंद पर आउट हो गए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड वीएस ठाकुर की गेंद पर आउट हो गये. अजिंक्य रहाणे ने कुछ रनों का योगदान दिया है, उन्होंने 34 गेंद पर 36 रन बनाए जिसमें पांच चौके और एक छक्का लगाया है. वही विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे तीन रन बनाकर ही आउट हो गए और इंपैक्ट प्लेयर समीर रिजवी भी एक रन बनाकर ही जल्द आउट हो.
केएल राहुल ने बनाया रिकॉर्ड
इस मैच में केएल राहुल ने इस दौरान कई व्यक्तिगत और दूसरे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
इस सीजन में लखनऊ की यह सात मैचों में चौथी जीत रही, इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की यह सात मैचों में तीसरी हार रही है.