मार्कस स्टोइनिस ने धोनी की टीम के खिलाफ शतक लगाकर जिताया मैच, LSG ने CSK को दी करारी मात, देखे CSK vs LSG highlights held on 23rd April 2024

IPL 2024 CSK vs LSG highlights: 23 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच में काफी बेहतर मुकाबला देखने को मिला है, जहां पर लखनऊ की टीम ने चेन्नई की टीम को इस मुकाबले में हराकर एक और मुकाबला अपने नाम कर लिया है।

मार्कस स्टोइनिस ने रचा इतिहास

इस मैच के दोरान मार्कस स्टोइनिस ने 23 अप्रैल को चेन्नई के एम ए सितंबर में स्टेडियम में अपना IPL का पहला शतक भी लगाया है, क्विंटन डी कोक के जल्दी आउट होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 211 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मार्कस स्टोइनिस को नंबर तीन पर उतारा और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ है।

CSK vs LSG highlights IPL 2024
CSK vs LSG Highlights IPL 2024

मार्कस स्टोइनिस ने अपनी इस पारी के दौरान किसी को भी निराश नहीं किया और उन्होंने जबरदस्ती शतक भी लगाया है। मार्कस स्टोइनिस ने 124 रनों की नाबाद पारी खेली है, वही 63 गेंद की पारी में स्टोइनिस ने 13 चौके और छह छक्के लगाए हैं।

लखनऊ सुपर जॉइंट की खराब शुरुआत

वही 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने होते लखनऊ सुपर जॉइंट की शुरुआत खराब रही और उसने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक यहां पर जल्द आउट हो गए, उसके बाद कप्तान केएल राहुल भी 14 गेंद में से 16 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए और देवदत्त 13 रन बनाकर आउट हुए, मार्कस और निकोलस ने पारी को संभाला और 70 रनों की अच्छी साझेदारी की है।

IPL 2024 CSK vs LSG highlights
IPL 2024 CSK vs LSG highlights

निकोलस में 15 गेंद में तीन चौके और दो छक्के लगाकर 34 रन बनाएं, चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना को दो विकेट मिले। दीपक चाहर और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया था।

ऋतुराज गायकवाड़ का शतक काम नही आया

ऋतुराज गायकवाड़ के शतक पर मार्कस स्टॉयनिस की सेंचुरी भारी पड़ी है, LSG ने 211 रनों का टारगेट जो चेन्नई में चेज किया, वह इस वेन्यू पर सबसे बड़ा रनचेज है।

CSK vs LSG IPL 2024 highlights
CSK vs LSG IPL 2024 highlights

इस मैच में चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक की बदौलत 210 रनों का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन वह भी उनके किसी काम नही आया और अंत में टीम को IPL के इस मैच में हार का सामान करना पड़ा है।