आज के समय में भारतीय बाजार में Honda ने अपनी एक खास अलग पहचान बनाई हुई है, इसी के तहत Honda द्वारा CBR300R को लांच करने की तेयारी की जा चुकी है। Honda CBR300R Bike लुक काफी नया है, जिसके लिए ग्राहक काफी समय से इसका इन्तजार कर रहे थे, ऐसे में अब कम्पनी इसे जल्द ही लॉन्च करने जा रही है, आइये जानते है, इसके खास फीचर्स के बारे में,,,
Honda CBR300R Bike लॉन्च
कंपनी के मुताबिक Honda CBR300R Bike को अब काफी अच्छा रेस्पॉन्सि मिल रहा है और ग्राहक इसे पसंद भी करने वाले हैं. कंपनी के पास फिलहाल 3 महीने का इस समय बैटिंग पीरियड है. यह एक मिडिल वेट केटेगरी बाइक होगी, जिसका वजन 147 किलोग्राम के करीब जा सकता है,
वही इंडियन मार्केट में Honda CBR300R की टक्कर मोजुदा Bajaj Dominar, KTM 390 Duke और Royal Enfield Classic 350 जेसी बाइक से होने वाली है।
Honda CBR300R डिजाईन
Honda CBR300R Bike को दो कलर ऑप्शन रेड और मेट ग्रे में लॉन्च किया जा सकता है। वही यह होंडा की आइकॉनिक रेट्रो थीम पर बेस्ड CB1000R लीटर-क्लास रोडस्टर के डिज़ाइन से इंस्पायर देखी जा सकती है,
CBR300R होंडा की अल्ट्रा मॉडर्न मिनिमलिस्टिक मशीन है, जो रोडस्टर डिजाइन के साथ आती है। इसका मस्कुलर फ्यूल टैंक और बीफी एग्डस्ट नियोस्पोर्ट्स कैफे DNA पर बेस्ड है, इसके साथ ही इसमे राउंड LED हैडलैंप, LED विंकर्स और LED टेललैंप इसके डिजाईन को और भी खुबसुरत बना देता है।
Honda CBR300R फीचर्स
Honda CBR300R Bike आज भारतीय सड़कों के लिए परफेक्ट स्पोर्ट बाइक में से एक माना जा रहा हैं। इसमें 296mm का डिस्क ब्रेक और 220mm का रियर डिस्क ब्रेक और स्टैंडर्ड डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग ड्यूटी को हैंडल करते हैं। इसके साथ ही इस बाइक में फुल डिजिटल इन्स्ट्रुमेन्ट क्लस्टर दिया जा सकता है और अब यह इमरजेन्सी स्टॉप सिग्नल और हजार्ड लाइट स्विच के साथ आएगी।
Honda CBR300R की भारत में कीमत
Honda CBR300R Bike को लेकर अभी तक कंपनी द्वारा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसे इसी साल जून तक 2024 तक लांच करने की तैयारी है, वही इसकी कीमत 2 लाख रुपए से लेकर 2.29 लाख तक हो सकती है।