Success Story in Hindi: कहा जाता है कि, यदि एक पत्नी को उसके पति का साथ मिल जाए तो, वह किसी भी काम में सफल हो सकती है. वहीं यदि यह दोनों ही मिलकर कोई बिजनेस करे तो, किसी भी ऊंचाइयों को छू सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही पति पत्नी के जोडे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बिजनेस में काफी अच्छी सफलता प्राप्त की है.
आरती लक्ष्मण और सुमित रस्तोगी Success Story (Aarti Lakshman and Sumit Rastogi Success Story in Hindi)
जिस पति-पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं उनका नाम आरती लक्ष्मण और सुमित रस्तोगी है. दोनों ही Artinci नाम के स्टार्टअप के संस्थापक है. इनकी कम्पनी एक फूड स्टार्टअप है जो, की ग्लूटेन और शुगर फ्री मिठाइयों की सप्लाई आज दुनिया भर में करते हुए देखी जा सकती है और इसमें इन्होंने काफी सफलता भी हासिल की है.
डायबिटीज मरीज को देख आया Idea
आरती और सुमित के परिवार में डायबिटीज के मरीज रहे हैं, ऐसे में उन्होंने देखा कि, उन्हें मिठाइयां खाने में काफी परेशानी होती है और वह इसमें शुगर होने की वजह से मिठाइयां खा नहीं पाते हैं, हालांकि जब उन्होंने मार्केट में शुगर फ्री मिठाइयों को सर्च किया तो देखा की बाजार में इसके लिए काफी कम विकल्प मौजूद है, उसके बाद उन्होंने ही डायबिटीज फ्री मिठाइयां बनाने का फैसला किया और इस बिजनेस आइडिया को वह लेकर बाजार में आये.
शुगर फ्री डेजर्ट पर किया काम
आरती पेशे से कम्पनी में HR रही है और खाने में भी उन्हें काफी दिलचस्पी है, उन्होंने शुगर फ्री डेजर्ट के साथ प्रयोग करना शुरू किया और तरह-तरह की चीनी मुक्त चीज बनाने लगी. साल 2012 में उन्होंने काउंटर टॉप आइसक्रीम मशीन खरीदी, इससे पहले उन्होंने मिठाईयां बनाना भी शुरू कर दिया. 2015 तक आरती ने चीनी का उपयोग किए बिना ही खुद की रेसिपी विकसित कर ली और उन्होंने यह प्रयोग कुकीज़ के साथ भी शुरू कर दिया, जिसमे वह काफी सफल रही है।
Read Also: Rohan Nayak Nishanth KS and Prateek Dixit Success Story in Hindi
2019 में नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस
सुमित और आरती दोनों ही नौकरी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने 2019 में नौकरी छोड़ अपना खुद का ही बिजनेस करने के बारे में सोचा,
यह दोनों ही मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे, बेंगलुरु में रहते हुए कपल ने 2020 में 25 लाख रुपए के इन्वेस्ट से Artinci की शुरुआत की.
करोडो रुपए की बनाई कम्पनी
सुमित और आरती दोनों अपना आइडिया शर्क टैंक में लेकर आए जहां पर उनके आइडिया को काफी पसंद किया गया, यहा आने के बाद 24 घंटे के भीतर ऑर्डर में 700 फ़ीसदी की भी बढ़ोतरी देखने को मिली, उन्होंने बताया कि उन्हें ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश से ऑर्डर आने लगे हैं और 25 लाख रुपए की लागत के साथ शुरू हुआ यह बिजनेस 2022 और 23 में लगभग 4.4 करोड रुपए तक पहुंच गया.