गर्मियों का मौसम इस समय शुरू हो चुका है और ऐसे में AC की डिमांड भी काफी बढ़ जाती है. यदि आप भी एक बेहतर AC की तलाश कर रहे हैं और इस गर्मी में ठंडक पाना चाहते हैं तो, आज हम आपको एक बेहतर AC के बारे में बताने वाले हैं जो कि, आपको काफी अच्छे ऑफर और EMI के साथ मिल रहा है.
Voltas 1.5 Ton AC Super Deals on EMI
आज हम बात कर रहे हैं Voltas 1.5 Ton AC के बारे में जिसकी डिमांड आज काफी ज्यादा देखी जा सकती है. इसे आप फ्लिपकार्ट से भी ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो इस समय इसकी MRP 70,990 है, लेकिन इसे आप 50% डिस्काउंट के साथ इस समय मात्र 34,990 रुपए से भी कम कीमत में आसानी से खरीद सकते हैं. इसके साथ यदि आप इसमें और भी अधिक ऑफर पाना चाहते हैं तो आप BOB बेंक कार्ड से पेमेंट करके 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर में प्राप्त कर सकते हैं.
Voltas 1.5 Ton Split AC फीचर्स
Voltas के इस AC के साथ आपको कई फीचर्स मिलते है, वही इसमे एक साल की प्रोडक्ट वारंटी और दस साल की कंप्रेसर वारंटी मिलती है. यह Split AC 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है और बिजली भी कम खर्च करता है. इसमें ऑटो रिस्टार्ट, स्लीप मोड समेत कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किये गये हैं.
कम मेंटेनेंस
Voltas 1.5 Ton Split AC में आपको काफी कम मेंटेनेंस देखने को मिलने वाला है। इसलिए यह एयर कंडीशनर खरीदना आपके बजट में आ सकता है और आपकी काफी बचत करवा सकता है। यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है, इस एयर कंडीशनर में ग्राहकों को Sleep Mode मिल जाता है जो अपने आप ही ये डिसाइड कर सकता है कि किस समय ट्रेम्प्रेचर क्या होना चाहिए. ऐसे और भी कई फीचर्स आपको इसमे देखने को मिल जायेगे.
हाई कूलिंग क्षमता
Voltas 1.5 Ton Split AC एक हाई कूलिंग AC है, घर को बेहद कम समय में ठंडा कर देता हैं।
1.5 टन AC 110 से लेकर 150 वर्ग फुट तक के कमरों के लिए आसानी से उपयोग में लिया जा सकता है.
आसान EMI उपलब्ध
आप को Amazon Offers के चलते Voltas 1.5 Ton Split AC MRP से काफी कम रेट पर मिल रहा है, इसके साथ ही आपके बजट को बनने के लिए यहा आप आसान EMI विकल्प का चुनाव कर सकते है और इसे अपने घर ला सकते है.