Maruti इस समय अपनी नई कार पर ज्यादा काम करते हुए देखी जा सकती है। हाल ही में कंपनी ने Maruti XL5 Car को लॉन्च करने की बात कही है जो की, काफी दमदार नजर आ रही है। यह WagonR की तुलना में काफी प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाली है और इसका लुक और डिजाइन भी काफी लेटेस्ट तरीके का देखा जा सकता है.
Maruti XL5 लॉन्च
Maruti कंपनी अपनी इस आने वाली कार को नेक्सा आउटलेट्स के माध्यम से बचने वाली है। इस कार को अभी तक दिल्ली की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिसमें इसका प्रीमियम लुक देखने को मिल रहा है. यह नई हैचबैक को वेगनर परिवार में WagonR Stingray के समान पॉजिशन किए जाने की संभावना है, जिससे कि बेहतर स्टाइल और अधिक फीचर-लोडेड केबिन मिल सके। मारुति सुजुकी ने पहले से ही Ertiga और XL6 के साथ एक समान रणनीति का उपयोग किया है।
एक्सटीरियर में किये गये बदलाव
Maruti Suzuki XL5 Car में एक्सटीरियर में कई नये बदलाव् आपको देखने को मिल जायेगे। इसमें Maruti Suzuki Ignis वाले एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे, जबकि इसका कुल अनुपात WagonR जैसा होगा। इसके साथ ही Maruti Suzuki XL5 के साथ नई LED डे-टाइम रनिंग लाइट और एक फिर से काम किया गया बम्पर के साथ नई ग्रिल देने की संभावना है। साइड में कम बदलाव मिलने की उम्मीद है, जबकि रियर में टेल लाइट्स वर्टिकली के साथ बूट-ढक्कन गार्निश के साथ देखने को मिलता है।
Maruti Suzuki XL5 पॉवरफुल इंजन
Maruti Suzuki XL5 में आपको 1.2 लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है। इसके साथ ही WagonR में यह इंजन 77 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है। इसका इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट के साथ आता है। XL5 का इंजन दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है.
Maruti XL5 की कीमत और लॉन्च तारीख
Maruti की मौजूदा WagonR की कीमत 4.4 लाख रुपये से 5.9 लाख रुपये के बीच है, जो ब्रांड के एरेना डीलरशिप से बेची जाती है। इसके साथ ही अब Maruti XL5 Car इससे थोड़ी महंगी होगी और इसे नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा। इसकी लॉन्च डेट अभी तक घोषित नही हुई है, लेकिन इसे 8 sep 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है.