महिंद्रा समूह की सहायक कंपनी और क्लासिक लीजेंड्स ब्रांड BSA मोटरसाइकिल (BSA Motorcycles) ने अपनी एक नई कॉन्सेप्ट बाइक से पर्दा उठाया है, जिसका लुक लोगो को काफी पसंद आ रहा है। यह एक स्क्रैम्बलर मॉडल है जो काफी हद तक गोल्ड स्टार 650 पर आधारित है। आइये जानते है इसके नये मॉडल BSA Scrambler 650 के बारे में
BSA Scrambler 650
BSA Scrambler 650 आज एक नए रूप में पेश किया जाने वाला है, यह Royal Enfield को टक्कर देने वाली बाइक मानी जा रही है, इसमे कई लेटेस्ट फीचर्स भी आपको देखने को मिल जायेगे। महिंद्रा का 2-व्हीलर डिवीजन, क्लासिक लीजेंड्स, 2024 के अंत तक भारत में बीएसए ब्रांड पेश करने की योजना बना रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार बीएसए की इलेक्ट्रिक बाइक अगले 12-18 महीनों में सड़कों पर आ सकती है। बीएसए बाइक वर्तमान में 12-13 यूरोपीय देशों और यूएस में उपलब्ध हैं, जहा लोगो द्वारा इन्हें काफी पसंद किया जाता है।
BSA Scrambler 650 फीचर्स
BSA Scrambler 650 फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें 5 राइडिंग मोड- रेन, रोड, स्पोर्ट, ऑफ-रोड और बीस्पोक राइडर उपलब्ध है, इसके साथ ही कई आधुनिक फीचर्स को भी इसमे जोड़ा गया है। इसके अलावा आपको इसमे फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है, जिसमें ऑप्शनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। यहां टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट भी मिलते हैं।
Scrambler 650 का मजबूत इंजन
BSA Scrambler 650 के इंजन की बात करें तो इसमें 652cc का सिंगल-सिलेंडर, चार-वाल्व डीओएचसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जिसे ट्विन स्पार्क प्लग के साथ लाया जाएगा। यह इंजन 6,000rpm पर 45bhp की पावर और 4,000rpm पर 55Nm पीक टॉर्क जनरेट देने में सक्षम हो सकता है।
BSA Scrambler 650 कीमत
बताया जा रहा है कि, स्क्रैम्बलर 650 को 2024 के अंत तक या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किय जा सकता है. वही इसकी कीमत अनुमानित 3.5 लाख रुपये से 9.8 लाख रुपये के बीच हो सकती है। लॉन्च होने के बाद, स्क्रैम्बलर 650 हाल ही में लॉन्च की गई स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिलों जैसे ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स और हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 के साथ मुकाबला कर सकती है.