IPL 2024 में सोमवार 29 अप्रैल को ईडन गार्डन पर कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में जो विकेट होकर 153 रनों का लक्ष्य कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से जीता मैच
इस मैच के दोरान कुलदीप यादव ने KKR के खिलाफ सबसे ज्यादा 26 गेंद पर 35 रन बनाए, वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 27 रनों की पारी खेली है. कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट अपने नाम किये है और वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट अपने नाम किये.
फिल साल्ट ने लगाया अर्धशतक
वहीं दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कर के लिए सुनील नरेंन ने 15 रनों की पारी खेली है. वही फिल साल्ट ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद पर 68 रन बनाए. रिंकू सिंह इस मैच में ज्यादा सफल नहीं दिखे और इस मैच में उन्होंने 11 रन बनाए. इस मैच में फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट 79 रनों की साझेदारी हुई। नरेन 10 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर द्वारा 33 रनों की पारी खेली. अय्यर ने 6 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से इस मैच में जीत दिलवाई.
7 विकेट से जीता मैच
कोलकाता की तरफ से जित के लिए वेंकटेश्वर अय्यर ने छक्का लगाकर अपनी टीम के लिए जीते दर्ज की है.
KKR को जीत के लिए 154 रनों का टारगेट मिला था और इस टीम ने 16.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 157 रन बना कर इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है.
KKR अंक तालिका में दूसरे स्थान
इस मैच के बाद KKR अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुच चूका है, KKR के खाते में अब 12 अंक हो गए हैं। वहीं, उनका नेट रनरेट 1.096 का हो गया है, जबकि दिल्ली इस सीजन की छठी हार के साथ छठे पायदान पर खिसक गई है।