लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG ) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2024 के 48वे मुकाबले में लखनऊ की टीम ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया है. दोनों के बीच इस मौजूदा सीजन में पहली बार मैच देखने को मिला है, जहां पर लखनऊ ने इस सीजन में छठी जीत हासिल की, वही टीम अब 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने लगातार तीसरी बार हार का सामना किया है।
लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हराया
यह मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम में खेला गया है, जहां पर लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मुंबई ने 20 ओवर में साथ विकेट पर 144 रन बना है उसके बाद लखनऊ ने 19.2 ओवर में 6 विकेट होकर जीत हासिल की है।
मार्कस स्टोयनिस ने लगाया अर्धशतक
इस मैच के दोरान मार्कस स्टोयनिस ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है, इन्होने 45 बॉल पर 62 रन की शानदार पारी खेली है, जबकि कप्तान केएल राहुल ने 28 रन का योगदान दिया।
मुंबई की टीम की तरफ से कप्तान हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट अपने नाम किये। लखनऊ सुपर जायंट्स की जित के बाद स्टोयनिस को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है।
मोहसिन खान ने 2 विकेट
MI की टीम की तरफ से नेहल वाधेरा ने 46 रन बनाये, वही टिम डेविड ने 35 और ईशान किशन ने 32 रन का योगदान दिया है। मोहसिन खान ने 2 विकेट लिए। मयंक यादव, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोयनिस ने एक-एक विकेट अपने नाम किया ।
पूरन ने अंत में दिलाई जीत
मैच काफी रोमांचक रहा है, आखिरी ओवर डालने आए मोहम्मद नबी की दूसरी बॉल पर निकोलस पूरन के दो रनों की मदद से लखनऊ ने 4 विकेट की जीत हासिल कर ली। इस जीत से टीम मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल के तीसरे नंबर पर अब पहुच चुकी है। दूसरी ओर, मुंबई ने लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया है और ऐसे में अब मुंबई इंडियंस की राह इस IPL में काफी कठिन हो गई है।
यह थी LSG की प्लेइंग इलेवन टीम
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, मयंक यादव।
यह थी MI की प्लेइंग इलेवन टीम
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहाल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।