चीन में धूम मचाने के बाद, अब भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही MG Cloud EV, देखे इस गाडी की खासियत और इसके फीचर्स

MG क्लाउड द्वारा हाल ही में अपने नए मॉडल पेश किए गए हैं जो कि, लोगों को काफी पसंद आते हैं. MG Cloud EV को इस समय कम्पनी लॉन्च करने की तेयारी कर रही है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है, आइये जानते है, MG Cloud EV के बारे में कुछ और जानकारिया।  

MG Cloud EV

आने वाले समय में इलेक्ट्रिक MPV भी लॉन्च कर सकती है. बताया जा रहा है की, MG क्लाउड ईवी भारत में इस समय परीक्षण के दौरान देखी गई है. इसके साथ ही JSW-MG ब्रांडिंग के तहत इलेक्ट्रिक वाहन पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है. इस समय MG Cloud EV चीन में बाओजुन युंडुओ के नाम से मशहूर, इसके बाद अब कम्पनी इए भारत में लौन्क करने की तेयारी में है।

MG Cloud EV car price in india 2024 Model
MG Cloud EV car price in india 2024 Model

एक कॉम्पैक्ट MPV

रिपोर्ट्स के अनुसार MG Cloud एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट MPV है, जो बाजार में आएगी. इसकी चौड़ाई 1,850 मिमी, लंबाई 4,295 मिमी और ऊंचाई 1,652 मिमी होगी। संभवत, अधिकतम पाँच व्यक्ति ऑटोमोबाइल में बैठ सकते हैं और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव का आनंद ले सकते हैं।

MG Cloud EV फीचर्स

MG Cloud EV MPV me स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, ए-पिलर-माउंटेड ओआरवीएम, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, रियर बम्पर-माउंटेड नंबर प्लेट होल्डर और बाएं फ्रंट फेंडर पर एक चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, इसके साथ ही इसके इंटीरियर की बात की जाए तो इसमे एक फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हॉरिजॉन्टली माउंटेड AC, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर AC वेंट और तीन-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलने की उम्मीद देखि जा सकती है।

MG Cloud EV बैटरी

MG Cloud EV अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, दो बैटरी विकल्पों के साथ मोजूद है, जिसमे 37.9 kWh और 50.6 kWh, जो 360 तक की ड्राइव रेंज प्रदान करता है।

MG Cloud EV car price in india 7 seater
MG Cloud EV car price in india 7 seater

इसके साथ ही 460 वाला बैटरी पेक भी जोड़ा गया है. इसमें मिलने वाले दो विकल्प ग्राहक अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प का चुनाव कर सकता है।

MG Cloud की भारत में कीमत

MG Cloud अब जल्दी भारत में लांच होने वाली है, वही बताया जा रहा है कि इस सितंबर 2024 के अंत तक लांच किया जा सकता है। इसके साथ ही इसकी कीमत 25 लाख से 30 लाख के बीच में रहने वाली है।