इस समय भाषा शिक्षा विभाग (DEL) ने पीएसी कार्यक्रम के लिए सीनियर रिसर्च एसोसिएट्स, जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के पद को भरने के लिए के लिए NCERT अधिसूचना जारी कर दी है, जो भी उम्मीदवार NCERT Recruitment 2024 के तहत आवेदन करना चाहता है, वह इसकी निर्धारित तिथि से पूर्व इसमे आवेदन कर सकता है। इसके लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से SRA और JPF पदों के लिए NCERT अधिसूचना 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
NCERT Recruitment Notification 2024
इस समय NCERT द्वारा 6 पदों के लिए जिसमे SRA और JPF भर्ती 2024 आयोजित की गई है। 6 पदों में से 02 पद सीनियर रिसर्च एसोसिएट्स (SRA) के लिए 1 हिंदी और 1 उर्दू विषय के लिए निकले हैं और 4 पद जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए भरे जाने है, इसके साथ ही 1 अंग्रेजी के लिए, 1 संस्कृत और 2 उर्दू विषय PAC कार्यक्रम के लिए हैं, जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहता है, वह इसमे अपना आवेदन दे सकता है।
NCERT Recruitment 2024 के लिए जारी तिथि
NCERT भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया 6 मई 2024 को भाषा शिक्षा विभाग (डीईएल), कमरा नंबर 17, दूसरी मंजिल, जानकी अम्मल खंड, एनसीईआरटी, श्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली-10016 में आयोजित की जाएगी। साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।
NCERT भर्ती में आवेदन के लिए पात्रता
NCERT Recruitment 2024 में उम्मीदवारों को SRA पात्रता मानदंड से गुजरना होगा, जिसमे उचित शिक्षा और आयु को पूर्ण करना होगा,
वरिष्ठ अनुसंधान सहयोगी (Senior Research Associates) पदों के लिए पात्रता –
55% अंकों या समकक्ष के साथ हिंदी/उर्दू में मास्टर डिग्री, साथ ही स्कूली शिक्षा में कार्य करने का दो वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
Junior Project Fellows (JPF) के पदों के लिए पात्रता
Junior Project Fellows के पदों में आवेदन के लिए 55% अंकों या समकक्ष के साथ हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू में मास्टर डिग्री होना चाहिए, इसके साथ ही अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू में कंप्यूटर दक्षता नेट उत्तीर्ण/पीएचडी होना आवश्यक है।
NCERT भर्ती से सम्बन्धित जरुरी बाते –
NCERT Recruitment 2025 में यदि आप आवेदन करते है, तो ध्यान रखे की साक्षात्कार के दौरान, उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी, एक फोटो और अन्य उपयोगी डॉक्यूमेंट के साथ अपना बायोडाटा प्रस्तुत करना आवश्यक है। NCERT भर्ती में वॉक-इन-इंटरव्यू 10 मई 2024 को सुबह 10:00 बजे डीईआर, एनसीईआरटी, नई दिल्ली में होने वाला है।