Success Story in Hindi : अमेरिकी फिनटेक फर्म स्‍टैक्‍स (Stax) की को-फाउंडर और CEO सुनीरा मधानी Suneera Madhani Success Story

Success Story in Hindi : आज हम आपको अमेरिकी फिनटेक फर्म स्‍टैक्‍स (Stax) की को-फाउंडर और CEO सुनीरा मधानी (Suneera Madhani Success Story) की सफलता की कहने क बताने वाले है, जिनके आइडिया को एक समय सभी लोगों ने काफी बकवास बताया था, लेकिन आज उनकी कंपनी 8200 करोड़ की बन चुकी है, आइये जानते हैं सुनीरा मधानी के बारे में सब कुछ

सुनीरा मधानी (Suneera Madhani Success Story in Hindi)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, सुनीरा मधानी पाकिस्तानी मुल्क की रहने वाली है, वही उनके माता-पिता पाकिस्तान से अमेरिका गए थे। उनका परिवार बिजनेस डूबने के कारण आर्थिक नुकसान से जूझ रहा था, ऐसे में सुनीरा मधानी ने यूनिवर्सिटी आफ फ्लोरिडा में फाइनेंस की पढ़ाई की है, वही उन्होंने पेमेंट प्रोसेसर कंपनी फर्स्ट डाटा में नौकरी शुरू कर दी, उनका काम बिजनेस ओनर को पेमेंट टर्मिनल बेचना था।

Stax Founder Suneera Madhani Success Story in hindi
– Stax Founder Suneera Madhani Success Story in hindi

इस तरह आया खुद के लिए आईडिया

सुनीरा मधानी ने नौकरी के दौरान नोटिस किया कि, उनकी कंपनी का पेमेंट प्‍लेटफार्म पर्सनटेंज ऑफ सेल मॉडल को अपनाकर क्‍लाइंट से चार्जेज ले रहा है, जबकि बहुत से ग्राहक फ्लैट रेट आधारित मंथली सब्‍सक्रिप्‍शन लेने के ज्‍यादा इच्‍छुक हैं। ऐसे में इस बारे में कंपनी के अधिकारियों से ग्राहकों को यह ऑप्‍शन देने की सलाह पर बात की लें उनकी कम्पनी इसके लिए राजी नही हुई, और उनके इस आइडिया को बेकार बताते हुए नकार दिया गया।

ऐसे शुरू हुआ स्‍टार्टअप

सुनीरा ने अपने इस आइडिया बे बारे में अपने पिता को बताया तब ने उन्‍हें सलाह दी की दूसरों को अपना आइडिया देने की बजाय क्‍यों न वह खुद ही अपने आइडिया पर काम करे, उस समय उसके पास फंड के नाम पर उनके पास केवल अपनी छह महीने की सैलरी ही थी, जिसको लेकर उन्होंने शुरुआत कर दी।

Success Story in Hindi | Lucknow Bhukkad Dosa Couple

2014 में शुरू की stax

2014 में सुनीरा मधानी ने अपने भाई रहमतुल्‍ला के साथ stax कंपनी की नींव रखी। जहां अन्‍य पेमेंट प्‍लेटफार्म पर्सेंटेज ऑफ सेल्‍स मॉडल पर काम कर रहे थे, वहीं स्‍टैक्‍स ने फ्लैट रेट मंथली सब्‍सक्रिप्‍शन मॉडल पर काम शुरू दिया और यह धीरे धीरे काफी प्रचलित हो गयी, वहां उन्‍हें शुरू में ही 100 क्‍लाइंट मिल गए,

Suneera Madhani Success Story stax founder in hindi
– Suneera Madhani Success Story stax founder in hindi

सुनीरा के पास कंपनी को 145 करोड़ में बेचने का ऑफर भी आया, लेकिन, उन्‍होंने इसे ठुकरा दिया और आज खुद काम कर रही है।

आज Stax की वैल्‍यू 8 हजार करोड़

आज के समय में स्‍टैक्‍स की वैल्‍यू 8300 करोड़ रुपये तक पहुच चुकी है, इस कंपनी में 300 कर्मचारी काम करते हैं, पिछले आठ सालों में स्‍टैक्‍स ने 23 बिलियन डॉलर मूल्‍य का ट्रांजेक्‍शन किया है।