इस समय पूरे देश भर में गर्मी काफी बढ़ती जा रही है, जिससे आम लोग तो परेशान है ही, लेकिन यह आपके वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचाती है। हम सभी जानते हैं कि अधिकतर गाड़ियां धूप में चलती है और कई बार धूप में खड़े करने पड़ती है, ऐसे में इनके रखरखाव पर भी काफी ध्यान देने की आवश्यकता होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कार के रखरखाव के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप गर्मियों में अपनी कार को आसानी से सुरक्षित रख सके।
गर्मियों में कार की सही देखभाल (Car Maintenance Tips For Summer)
पार्किंग के लिए शेड का उपयोग करे
गर्मी के मौसम में कार को बाहर पार्क करने के लिए शेड का इस्तेमाल करें, आप बिल्डिंग या फिर पार्किंग का सहारा भी ले सकते हैं और सीधे धुप के संपर्क में आने वाली जगह पर इसे खड़ा ना करे।
बैटरी का ध्यान रखे
गर्म में उच्च तापमान की वजह से कार की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं । जिससे बेटरी खराब हो सकती है, ऐसी स्थिति से बचने के लिए जांच लें कि बैटरी सुरक्षित रूप से लगी हुई है या नहीं। यदि नहीं, तो इसे सुरक्षित करें ताकि न्यूनतम कंपन हो और बैटरी को नुकशान ना हो।
विंडशील्ड के लिए सनशेड
गर्मियों के समय में कार के शीशे काफी गर्म हो जाते हैं, ऐसे में कार की विंडशील्ड को सनशेड से कवर कर सकते हैं, ऐसा करने से कर का इंटीरियर ज्यादा गर्म नहीं होता है, वही कार में सूरज की रोशनी जाने से भी रूकती है।
खिड़की को थोड़ा खुला रखे
यदि आप गाड़ी को कही पर पार्क कर रहे हैं तो ऐसे में आप उसकी खिड़की को थोड़ा खुला रख सकते हैं। ऐसा करने से कार के अंदर का तापमान कम रहेगा, साथ ही कार में हवा भी बनी रहेगी। लेकिन कार की विंडो खोलते समय यह जरूर ध्यान रखे, की किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो।
खिड़कियों को कवर करे
यदि आप कर में सवार होकर धूप में कहीं जा रहे हैं, तब आप अपनी खिड़कियों को किसी चीज से कवर कर सकते हैं या फिर आप किसी कलि पट्टी का सहारा ले सकते हैं,
जिससे कि सीधे सूरज की रोशनी आपकी कार के अंदर ना आ सके और आप की कर का तापमान भी ठंडा बना रहे।
टायर का दबाव चेक करे
कार के टायर अत्यधिक गर्मी के प्रति संवेदनशील होते हैं, ऐसे में उनमे हवा के दबाव को ध्यान में रखना आवश्यक है। उचित वायु दबाव बनाए रखने से हीटिंग से संबंधित समस्याओं को रोका जा सकता है, क्युकी टायरों में कम दबाव से ब्लोआउट हो सकता है, इसके लिए टायर के दबाव को नियमित रूप से जांचते रहें।