KIA लेकर आ रही अपनी नई CNG मॉडल कार “KIA Carens”, जो देगी टाटा नेक्सॉन और सिट्रोएन C3 कार को टक्कर, देखे Kia Carens CNG

KIA कंपनी आज भारत में ऑटो सेगमेंट में काफी मजबूती से पैर पसारे हुए हैं और उसने आज कई ग्राहकों को आकर्षित किया हुआ है। KIA अब तक कई कार के मॉडलों को मार्किट में उतार चुकी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है, ऐसे में KIA अब अपना एक और मॉडल KIA Carens CNG लेकर मार्केट में उतर रहा है, जिसके अंदर आपको काफी आकर्षक फीचर्स देखने को मिलेंगे, इसके साथ ही बता दे कि यह CNG मॉडल होगा जो की अन्य सेगमेंट की गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा बेहतर रेंज भी प्रदान करने वाला है।

KIA Carens CNG लॉन्च

KIA Carens CNG जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है। वही इसके इंजन में ज्यादा बदलाव देखने की उम्मीद नहीं है, लेकिन इसके डिजाईन में कई तरह के बदलाव आपको देखे को मिल सकते है। एकमात्र अंतर जो हमें देखने को मिला वह MPV पर CNG विशिष्ट बैजिंग है।

Kia Carens CNG launch date in india on road
Kia Carens CNG launch date in india on road

हालाँकि, अधिकांश आयाम समान रहेंगे, अतिरिक्त टैंक के कारण बूट स्पेस प्रभावित होगा। इस तरह के बदलाव आपको इसमें देखने को मिल सकते है.

KIA Carens CNG इंजन

KIA Carens CNG को 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा जाएगा। यह इंजन 113bhp और 144Nm का टॉर्क पैदा करता है, हालांकि, उम्मीद है कि CNG के कारण पावर के आंकड़े कुछ कम हो सकते है। यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा की किआ इस CNG मॉडल के साथ कितना सफल हो सकती है, इस समय कई ग्राहक इसका बेसब्री से इन्तजार कर रहे है.

KIA Carens CNG माइलेज

KIA Carens CNG के माइलेज के बारे में अभी बेहतर तरीके से नही बताया जा सकता है, लेकिन सीएनजी सेटअप के दोरान लिए, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 15.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 16.2 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता है.

Kia Carens CNG launch date in india Price
Kia Carens CNG Interior

KIA Carens CNG कीमत

KIA Carens CNG एक MPV कार है, जो भारत में ₹ 10.00 लाख से ₹ 15.00 लाख के बिच में लॉन्च हो सकती है। KIA Carens को जून 2024 तक लॉन्च होने की उम्मीद है। यह केवल CNG संस्करणों में लॉन्च होगी, KIA Carens CNG का मुकाबला मार्किट में पहले से मोजूद टोयोटा रुमियन, सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस, टाटा नेक्सॉन से होगा।