नए फीचर्स के साथ लॉन्च हो रही Benelli की दमदार बाइक Benelli TNT 300, फीचर्स देख हो जायेगे हेरान, देखे इसकी कीमत

भारत में नए फीचर्स के साथ एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च होते हुए देखी जा सकती है. इसी कड़ी में अब Benelli भी अपनी नई बाइक Benelli TNT 300 को लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है, भारत में Benelli इसके पहले भी अपनी बाइक लॉन्च कर चूका है, जो की लोगो को काफी ज्यादा पसंद आई थी।

Benelli TNT 300 लॉन्च

आपको बता दे की TNT 300 कंपनी की तीसरी मोटरसाइकिल होने वाली है जो, ABS के साथ आती है। इससे पहले कंपनी TNT 600i और 302R को इसी फीचर के साथ लॉन्च कर ला चुका है। इस तरह की बाइक में आपको कई तरह के नये फीचर्स देखने को मिलने वाले है.

Benelli TNT 300 price in india on road
Benelli TNT 300 price in india on Road

इटैलियन मोटरसाइकल मेकर कंपनी बेनेली ने डीएसके मोटोवील्ज के साथ भारत के मोटरसाइकिल बिजनस में 2016 में कदम रखा था।

Benelli TNT 300 फीचर्स

Benelli TNT 300 बाइक के फ्रंट में USD फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक दिया गया है, इसके साथ ही ब्रेकिंग के तौर पर फ्रंट में 260mm डिस्क के साथ ट्विन-पिस्टन कैपिलर्स और रियर में एक सिंगल डिस्क मिलने वाला है, इसका लुक भी काफी शानदार नजर आएगा जो की, युवाओ की पसंद आने वाला है. बाइक में सेफ्टी फीचर्स को देखते हुए इसमे डुअल-चैनल ABS दिया गया है।

Benelli TNT 300 इंजन

Benelli TNT 300 के पावरफुल इंजन की बात की जाए तो इसमे आपको इनलाइन 2-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, DOHC इंजन दिया जाने वाला है, जो 10,500rpm पर 32.2hp की पावर और 6,500rpm पर 18.4 ft.lb का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

Benelli TNT 300 Launch date in India
Benelli TNT 300 Mileage

Benelli TNT 300 कीमत

Benelli TNT 300 को लेकर बताया जा रहा है, की यह बाइक नवंबर 2024 में बाजार में आ सकती है। Benelli TNT 300 की कीमत को देखा जाए तो, यह ₹ 3,20,000 से ₹ 3,40,000 की कीमत के बिच में लॉन्च होने की उम्मीद है। वर्तमान में उपलब्ध बाइक जो टीएनटी 300 के समान हैं, वह हैं BMW G 310 R, Husqvarna Svartpilen 401 and KTM 390 Duke बाइक है।