Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Highlights: इस समय लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, जिसका तीसरा चरण अब पूर्ण हो चुका है और कई जगहों पर काफी अच्छा वोटिंग प्रतिशत भी देखा गया, इसके साथ ही कुछ रहा जगह पर कम होती प्रतिशत सामने आया है लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण में साथ में को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्र में 65% मतदान दर्ज किया गया है।
81% असम में हुआ सफल मतदान
वही अधिकतर जगहों पर सामान्य तौर पर मतदान हुआ है, वहीं पश्चिम बंगाल में हिंसा की कुछ छोटी-मोटी घटनाएं देखने को मिली है, चुनाव आयोग की ओर से रात 12:00 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 81% असम में मतदान देखा गया है, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 76% और गोवा में 75% मतदान हुआ है।
सबसे कम मतदान UP में
सबसे कम मतदान की लिस्ट में उत्तर प्रदेश सामने आया है, जहां पर 5710 में 34% मतदान हुआ है, वही बिहार में 58.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. गुजरात में 59.51 प्रतिशत और महाराष्ट्र में थोड़ा बेहतर 61.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
चुनाव आयोग न कही यह बात
चुनाव आयोग के अनुसार मतदान प्रतिशत 64.58 फीसदी रहा है, इसके साथ ही यह आंकड़े एक ‘अनुमानित रुझान’ हैं और जैसे-जैसे डेटा एकत्र किया जा रहा है, मतदान प्रतिशत थोड़ा और बढ़ने की संभावना भी देखि गयी है. वही बताया गया की वेसे तो मतदान समाप्त होने का आधिकारिक समय शाम 6 बजे है. लेकिन निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी जो मतदाता पोलिंग बूथों पर कतार में में लगे रहते हैं, उनके लिए इस समय को आगे बढ़ाया जाता है.
Read Also: Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Highlights
BJP पर लगा बूथ लूटने का आरोप
चुनाव के दोरान उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के चेयरमैन की कार पर भी हमला हुआ है, इसके साथ ही यह भी आरोप है कि हमलावरों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा भी लगाया। सपा प्रत्याशी के साथ पुलिस अधिकारियों की तीखी नोकझोंक देखने को मिली, वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता मैनपुरी में ”बूथ लूटने” की कोशिश कर रहे थे और विपक्षी दलों के लोगों को पुलिस स्टेशनों में हिरासत में लिया जा रहा था।
लेकिन इस बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नही आई है।