Dog Farming Business ideas in India: आज हम सभी देखते हैं कि, लोगों द्वारा कुत्ता पालने की मांग काफी बढ़ाते हुए देखी जा सकती है और सभी लोग आज पशु प्रेमी होते हुए नजर आते है, ऐसे में अपने घरों में भी अलग-अलग प्रकार के कुत्तों की नस्ल के अनुसार डॉग्स को घर में पालते हुए देखे जा सकते हैं. ऐसे में आप Dog Farm Business शुरू करके आप इसमें अच्छा पैसा कमा सकते है।
कुत्ता पालन व्यवसाय (Dog Farming Business Ideas in India)
आज के समय में अपने देश के अलावा विदेशी नस्ल के कुत्तों को भी पालना लोगों को काफी पसंद होता है, लेकिन यह काफी महंगे होते हैं और आप इन्हें मार्केट से 10 हजार से लेकर ₹1 लाख तक में खरीदते हैं. यदि आप इन कुत्तों की नस्लों का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप भी इसमें काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आज कुत्ता पालन व्यवसाय भी काफी तेजी से फल फूल रहा है, जिसमें काफी अच्छी कमाई देखी जा सकती है.
इस तरह करे शुरू करे Dog Farm Business in Hindi
Dog Farm Business में बेहतर कमाई करना चाहते हैं तो, आप कम लागत में अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपको सिर्फ कुत्तों की अच्छी देखभाल करना आना चाहिए. भारत में पालतू जानवरों के देखभाल दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते व्यवसाय में से एक देखी जा रही है,
पालतू जानवरों की देखभाल में भारत का बाजार केवल 0.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है, ऐसे में कुत्ता पालन व्यवसाय आपके लिए सबसे अच्छा बिजनेस में से एक हो सकता है.
Dog Farming Business ideas in Hindi – अच्छी जगह का चुनाव करे
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आप किसी भी जगह का चुनाव कर सकते हैं. आप शहरी और ग्रामीण दोनों ही जगह पर इसे शुरू कर सकते हैं, लेकिन आपको कोशिश करनी चाहिए कि, बिजनेस की शुरुआत आप अर्धशहरी या फिर उससे ऊपर के स्थान में करे, जहा पर कुत्ता पालन की मांग भी अधिक देखी जा सकती है.
इस बिजनेस की शुरुआत में आप कुछ विशेष नसों को लेकर शुरुआत कर सकते हैं, क्योंकि कुत्तों की विशेष नस्लों को ज्यादा पसंद किया जाता है. इनमें ज्यादा मांग वाली लैब्राडोर, पग, जर्मन शेफर्ड, डोबरमेन और डलमेटियन जेसे कुत्तो की होती है. इन नस्लों की कुत्तों का पालन करके कुछ ही महीनों में हजारों से लाखों रुपये की कमाई आसानी से की जा सकती है.
Dog Farm Business में कितनी आएगी लागत और कमाई
कुत्ता पालन बिजनेस की शुरूआत करने का प्लान बना रहे हैं, तो इसमें आपको लगभग 50 हजार रुपये का निवेश करना होता है. आज बाजारों में कुत्ते की कई नस्लों की मांग रहती है. हर नस्ल की कीमत अलग अलग है, जहां जिस नस्ल की बिक्री होती है, उसके अनुसार कमाई होती है. शुरूआत में आप इस बिजनेस से 40 से 50 हजार रुपये महीने आसानी से कमा सकते हैं.