Career in Nursing : आज के समय में नर्सिंग एक ऐसा कैरियर बन चुका है जो की, काफी फायदेमंद साबित हो रहा है और इसमें आपको काम करना भी काफी आसान हो चुका है. आज हम आपको नर्सिंग में कैरियर (Career in Nursing) के अवसरों के बारे में बताने वाले हैं और आप किस तरह से एक बेहतर नर्स बन सकते हैं, उसके बारे में भी आपको आज की इस पोस्ट में बताने वाले है।
बनाये नर्सिंग में अपना कैरियर (Career in Nursing)
12वीं के बाद अगर आप मेडिकल क्षेत्र के किसी ऐसे प्रोफेशन में जाना चाहते हैं, जिसमें आपके पास देश-विदेश में नौकरी के अवसर मौजूद हों तो, आप नर्सिंग क्षेत्र में मौजूद किसी कोर्स को कर सकते हैं। इन कोर्स को करने के बाद आपके पास सरकारी एवं निजी दोनों ही जगहों पर आसानी से जॉब मिल जायेगी. वही आपको बता दे की किसी भी नर्सिंग कोर्स को करने के लिए 12वीं क्लास पास होना जरुरी है।
यह कोर्सेज कर बने बेहतर नर्स
यदि आप नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, इसमें आपको कई कोर्स मिल जाएंगे, जिसमें आप ग्रैजुएट डिप्लोमा और सर्टिफिकेट लेकर आप एक बेहतर नर्स बन सकते हैं.
इसके साथ ही अंडर ग्रेजुएट कोर्स में भी एडमिशन लेने के लिए भी कई कोर्स उपलब्ध है, इसके लिए अभ्यर्थियों को विज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. वहीं उच्च शिक्षा के लिए आप इसमें से कई पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स भी कर सकते हैं जो कि इस प्रकार है –
- ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी (ANM)
- जनरल नर्स मिडवाइफरी (जीएनएम)
- बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (BSc Nursing)
- पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (Post Basic B.Sc Nursing)
- मास्टर्स ऑफ साइंस इन नर्सिंग (MSc Nursing)
नर्स के रूप में कितना मिलेगा वेतन
नर्स के क्षेत्र में कोई अच्छा कोर्स करने के बादही आपको 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह तक वेतन आसानी से मिल जाता है, इसके बाद अनुभव के आधार पर आप काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते है। इस क्षेत्र में अनुभव के साथ ही आपके वेतन में बढ़ोत्तरी भी होती जाती है। इतना ही नही आपको अपने देश के अलावा नर्सेज की विदेश में भी काफी ज्यादा मांग देखि जाती है और विदेश में नौकरी करके और भी बेहतर सैलरी पैकेज प्राप्त कर सकते हैं।