IPL CSK vs RR Highlights 12 May 2024 Match: आज 12 अप्रैल 2024 को IPL सीजन 17 में चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स के बीच में यह मुकाबला खेला गया. यह IPL का 61वा मैच था जो की राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने इसे अपने नाम किया है. राजस्थान वाले चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 142 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे चेन्नई ने 18 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और अपनी टीम को जीत दिलाई है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को हराया (CSK vs RR Highlights IPL 2024)
इस मैच में चेन्नई ने राजस्थान को हराकर अब प्लेऑफ में भी अपना नाम पुख्ता पता कर लिया है, जबकि तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही राजस्थान का नॉकआउट में पहुंचने का इंतजार अब बढ़ गया है. चेन्नई की टीम 13मेचो में 7 जित और 6 हार के साथ 14 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई थी जो तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं राजस्थान की टीम 12 माचो में 8 जीत और 4 हार के साथ अब 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर आ चुकी है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली
आज के इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक चौका और दो छक्के मारे। इसके साथ ही इस मैच में राजस्थान ने हार की हैट्रिक लगाई है। लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK की टीम ने काफी अची शुरुआत की है.
गायकवाड़ और रचिन की साझेदारी
गायकवाड़ और रचिन रविंद्र 18 गेंदों 32 रन की पार्टनरशिप की, इसके साथ ही डेरिल मिचेल ने 13 गेंदों में 22 रन तेजी बनाने का प्रयास किया लेकिन ज्यादा देर नहीं टिके। मोईन अली ने 10 और शिवम दुबे ने 18 रन का योगदान दिया। रविंद्र जेडजा 4 ऑब्स्ट्रक्ट द फील्डिंग के चलते पवेलियन लौटे, इसे साथ ही समीर रिजवी ने 8 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 15 रन बनाए
राजस्थान रॉयल्स की रही धीमी शुरुआत
RR के लिए टीम में सबसे ज्यादा रन रियान पराग द्वारा बनाये गये, इन्होने 35 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की बदौलत नाबाद 47 रन की पारी खेली, इसके बाद कोई भी बड़ी पारी को नही खेल पाया है। सीएसके की ओर से तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने तीन और तुषार देशपांडे ने तीन विकेट अपने नाम किये टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी राजस्थान टीम ने धीमी शुरुआत की, जिसकी वजह से उन्हें हर का सामना करना पड़ा है।