इस समय हर जगह काफी ज्यादा गर्मी देखी जा सकती है, ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग AC, कुलर पंखों की मदद लेते हैं, लेकिन यदि ज्यादा गर्मी हो तो इसके लिए AC सबसे बेहतर उपाय में से एक है.
पुराने एयर कंडीशनर की जगह नया AC ऑफर (Air Conditioner Replacement Scheme)
आज के समय में कई घरों में AC पहले से मौजूद है, लेकिन यदि वह फिर भी अपने लिए एक नया AC खरीदना चाहते हैं तो, इस समय कई एक ऐसी कंपनि सामने आयी है, जो की आपको बेहतर रिप्लेसमेंट ऑफर प्रदान कर रही है, जिसके तहत आप अपने घर में पुराने AC को देकर नया AC खरीद सकते हैं.
क्या है रिप्लेसमेंट स्कीम”? (What is Air Conditioner Replacement Scheme)
दरअसल आपको बता दे की BSES राजधानी पावर लिमिटेड द्वारा इस समय एक स्कीम चलाई जा रही है, इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहां इसके माध्यम से आपको पुराने AC के बदले नया AC खरीदने के लिए भी छूट प्रदान की जाएगी. इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति अपना पुराना AC देकर अच्छा डिस्काउंट में फाइव स्टार AC खरीद सकता है. इस योजना को कंपनी ने “रिप्लेसमेंट स्कीम” नाम दिया है.
बड़े ब्रांड पर 63% डिस्काउंट (AC Replacement Scheme)
जानकारी के लिए बता दें कि BSES आज दिल्ली के दो तिहाई लोगों को पावर डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है और इन्ही के द्वारा यह योजना शुरू की गयी है. जिसमे इस स्कीम के तहत दिल्ली के साउथ, वेस्ट, ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली में रहने वाले कस्टमर अपने पास पहले से मोजूद AC के बदले नया AC खरीद सकते हैं. जिसके लिए कम्पनी उन्हें 63% तक का डिस्काउंट देते हुए नजर आ रही है. इस स्कीम में ग्राहक LG, Bluestar, Godrej, Voltas,और Lloyd जैसे कईं जाने-मानी कम्पनी के AC खरीद सकते हैं ओर अपने घ ला सकते है.
लाभ लेने के लिए इस तरह करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
BSES द्वरा चलाई जा रही योजना में नया AC लेने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए पहले प्री-रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन स्लिप, पोस्ट इंस्टॉलेशन और इंडेमिटी बॉन्ड जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। आप इसकी सभी जानकारी इसकी वेबसाइट https://byplws1.bsesdelhi.com पर जा कर देख सकते है।
योजन में तीन AC तक एक्सचेंज किये जा सकते है।
BSES द्वरा चलाई जा रही योजना के तहत एक ग्राहक तीन AC तक एक्सचेंज कर सकता है। इसका फायदा लेने के लिए कंज्यूमर अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर पर जा सकते हैं. या फिर इनके द्वारा जरी 19123 या 19122 नंबर पर कॉल कर विजिट कर सकते हैं.