बिहार SSC इंटर स्तरीय वैकेंसी, आवेदन कर्ताओं के लिए फॉर्म में एडिट करने का आखरी मोका, देखे इसकी अंतिम तारीख

बिहार SSC इंटर स्तरीय वैकेंसी के लिए इस समय बाद खबर सामने आई है, इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आपको बता दे की बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 9 वर्षों के बाद निकली इंटर स्तरीय (BSSC Inter Level ) वैकेंसी में इस समय अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं, जिसके लिए 12199 पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया निकाली गई है जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन किया है वह इसकी आखिरी तिथि से पूर्व इसमें आवेदन में एडिट कर सकते है.

SSC इंटर स्तरीय वैकेंसी सिधार अपडेट (BSSC Inter Level Correction Form 2024)

SSC इंटर स्तरीय वैकेंसी उम्मीदवारों के लिए 18 जनवरी 2024 से 18 मार्च 2024 तक अपना आवेदन पत्र में जमा कर चुके हैं और इसके लिए अपने दस्तावेज अपलोड कर चुके हैं. लेकिन इस समय कई लोगो ने आवेदन किया है, जिसमे सुधार की जरूरत है, ऐसे में उनके लिए इस समय एडिट विंडो ओपन की गई है जो कि अपने फार्म में और अपनी गलतियों में सुधार करने के लिए निर्धारित तिथि 27 मई 2024 शाम 5:00 बजे तक रखी गई है, नोटिस जारी होने से 27 मई तक इसमें अपडेट किया जा सकता है.

एडिट विंडो ओपन (BSSC Inter Level Correction Form)

यहं पर हम, आपको बताना चाहते है कि,  द्धितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा हेतु अभ्यर्थियो से  ऑनलाइन आवेदन दिनांक  27.09.2023  से लेकर 11.12.2023 तक प्राप्त किया गया था, जिसमे कुल 27,935 उम्मीदवारों ने आवेदन शुल्क का  भुगतान करने के बाद आवेदन फॉर्म को Final Submit   नही किया है,ऐसे में अब उनके लिए सुचना जारी की गयी है, जिसमें वह सुधर कर सकते है।

Bihar SSC Inter Level Correction Form 2024
Bihar SSC Inter Level Correction Form 2024

इसीलिए SSC इंटर स्तरीय वैकेंसी उक्त परीक्षा के सभी उम्मीदवारों को यह निर्देश दिया जाता है कि, त्रुटिपूर्ण आवेदनों  के संदर्भ मे उक्त अवधि मे सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ अन्तिम रुप से ऑनलाइन आवेदन समर्पित करे और उसे Final Submit करके अपनी आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करे।

BSSC Inter Level श्रेणी वार पदों का विवरण

BSSC Inter Level में श्रेणी के अनुसार बिहार SSC इंटर स्तरीय रिक्तियों का वितरण इस प्रकार है –

  • UR: 5,503
  • EWS: 1,201
  • BC: 1,377
  • EBC: 2,083
  • SC: 1,540
  • ST: 91
  • BC (Women): 404

BSSC Inter Level Correction फॉर्म केसे भरे

BSSC Inter Level Correction फॉर्म में एडिट करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक अधिसूचना के आधार पर, उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebssc.com पर जाकर उसमे सुधार कर सकता है।