आज के समय में कंप्यूटर से जुड़े हुए कई ऐसे क्षेत्र है, जहां पर छात्र अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। यदि आपने 12वीं पास कर ली है और आप आगे अपने कंप्यूटर क्षेत्र में कैरियर बनना चाहते हैं तो आपको बता दे की कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, प्रोग्रामिंग में कैरियर (Career in Programming) बनाकर आप अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।
प्रोग्रामिंग में करियर (Career in Computer Programming)
आज प्रोग्रामिंग के द्वारा आप कई तरह के कोर्स कर सकते हैं, यदि आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखते हैं तो इसमें कई कोर्स ऐसे हैं जो की 6 से 12 महीने की अवधि में ही पूरे किए जा सकते हैं और आपको इसमें अच्छी अवसर भी मिलते है। कंप्यूटर का बेसिक कोर्स भी 12वीं पास छात्रों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है, साथ ही इन कोर्सेज को करने के बाद आप काफी बेहतर नौकरी भी पा सकते हैं।
प्रोग्रामिंग क्या होती है?
इसके साथ ही आप कहीं बड़े प्रोग्रामिंग कोर्सेज भी करके अपना भविष्य बना सकते हैं। कंप्यूटर की भाषा में प्रोग्रामिंग को कोडिंग कहा जाता है। कोडिंग के माध्यम से ही कंप्यूटर के निर्देश दिए जाते हैं, जिसके लिए अलग-अलग प्रकार के प्रोग्रामिंग भाषाएं होती है, जिन्हें आपको सीखना होता है।
यदि आप इन भाषाओं को सीख जाते हैं तो आप एक विशेष फील्ड में काफी दक्षता हासिल कर सकते हैं। प्रोग्रामिंग के दौरान आप जावा c++ एवं अन्य कोडिंग लैंग्वेज सीख सकते हैं, जिससे आप बेहतर प्रोग्रामिंग कर सकते हैं।
छात्र किन कोर्स को करे?
प्रोग्रामिंग में करियर बनाने के लिए छात्र 12वी के बाद कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर सकते हैं या फिर BCA फिर MCA कंप्यूटर डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन कोर्स सर्टिफिकेट और लर्निंग वीडियो देख कर भी आप इसे सीख सकते हैं और इसमें अपना करियर बना सकते है।
कितनी मिलेगी सेलेरी
प्रोग्रामिंग में करियर बनाने के लिए छात्र ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद, किसी कंपनी में जॉब अप्लाई करते हैं तो, इसमें उन्हें काफी अच्छा पैसा मिलने की संभावना है। यही आपकी इसमें शुरुआत है, तो आसानी से इसमें एंट्री लेवल जॉब का सकते हैं और इसमें सैलरी की बात की जाए तो, उसकी शुरुआत 3 से 5 लाख के पैकेज पर होती है, जिसे बाद में एक्सपीरियंस के बढ़ने पर 10 से 12 लाख रुपए तक आसानी से किया जा सकता है।