दिग्गज कार निर्माता कम्पनी Honda अपनी लेटेस्ट Honda City Hatchback Car को भारत में करने जा रही लॉन्च, देखे आकर्षक फीचर्स

दिग्गज जापानी कार निर्माता कंपनी Honda द्वारा अपनी Honda City Hatchback Car फैसिलिटी को जल्द ही भारत में लॉन्च की जाने की तैयारी कर चुकी है. इस कार को थाईलैंड में पेश किया गया है, कंपनी ने इस Hatchback में कई कॉस्मेटिक अपडेट भी दिए हैं, आइये जानते है इस नई Honda City Hatchback 2024 के बारे में है

2024 Honda City Hatchback Car

जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी मशहूर सेडान कार Honda City का नया Hatchback 2024 वर्जन पेश किया है जो की, काफी हद तक सेडान से मिलता जुलता नजर आ रहा है और इसे अब जल्द ही भारतीय बाजार में भी पेश किए जाने की तैयारी है. इसे अब तक थाईलैंड के बाजार में पेश किया जा चुका है, जहां पर 5 वेरिएंट्स में इस कार को लांच किया गया है.

Honda City Hatchback Car के आकर्षक कलर

इस हैचबैक में कई तरह के बदलाव और आपको नए डिजाइन के साथ आकर्षक कलर भी देखने को मिल जायेगे. इसमें ब्रिलियंट स्पोर्टी ब्लू मेटैलिक, क्रिस्टल ब्लैक पर्ल, इग्नाइट रेड मेटैलिक, ब्लैक रूफ के साथ मेटियोरॉइड ग्रे मेटालिक, सोनिक ग्रे पर्ल, टैफेटा व्हाइट और प्लैटिनम व्हाइट पर्ल कलर ऑप्शन नजर आ रहे है।

2024 Honda City Hatchback Car Price, Launch Date, interior and Specs
2024 Honda City Hatchback Car in India

Honda City Hatchback Car डिजाइन

Honda City Hatchback डिजाइन को देखे तो इस वेरिएंट में सामने एक थीन क्रोम पट्टी और अपडेटेड ग्रिल के साथ एक नया मेश इन्सर्ट किया गया है, जो की इसे और बेहतर लुक प्रदान करता है। इसके RS वेरिएंट में और बेहतर बंपर मिलता है। वहीं कार के रियर साइड में नया डिफ्यूजर एलिमेंट दिया गया है, इसके साथ ही आपको इस कार के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिल जायेगे।

Honda City Hatchback Car के अंदर पॉवरफुल इंजन का इस्तेमाल

2024 Honda City Hatchback Car के अंदर पॉवरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, इसमे आपको 1.0-लीटर, इनलाइन-थ्री VTEC टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो की 122PS का पावर और 173Nm का टॅार्क जेनरेट करने में सक्षम है। साथ ही एक 1.5-लीटर एटकिंसन-साइकिल 4-सिलेंडर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 198ps का पॉवर और 127nm का तर्क देता है।

Honda City Hatchback Car की कीमत

होंडा सिटी के इस मॉडल की बात की जाए तो अभी तक इसके बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है कि इस कब तक भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही अभी तक इसकी कीमतों के बारे में भी खुलासा नहीं हुआ, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 14 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक हो सकती है।