KTM 200 Duke दो नए कलर के साथ हो रही लांच, देखे इसकी आकर्षक खुबिया और इसकी कीमत

KTM ने अपनी दमदार बाइक KTM Duke 200 को भारत में किया लॉन्च करने की तेयारी है, जिसमे आधुनिक फीचर्स और कई खुबिया है। यह  बाइक दिखने में जितनी खूबसूरत है, उतनई ही इसके फीचर्स भी काफी बेहतर बताएं जा रहे हैं। अगले कुछ दिन में यह दोनों कलर ऑफिशियल लॉन्च कर दिए जाएंगे। मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार KTM 200 Duke के इंजन, पावर और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है,  आइये जानते है,  KTM Duke 200 के बारे में,,,

KTM Duke 125 इंजन

सबसे पहले हम KTM Duke 125 के इंजन की बात करे तो इसमें आपको काफी ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो की काफी बेहतर राइड का आपको अनुभव प्रदान करने वाला है, कंपनी द्वारा इसके अंदर 199.5 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जिसके अंदर आपको 8000  RPM  पर 14.5 hp  की पावर मिल रही है, इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि,  यह बाइक 34.5 kmpl तक की माइलेज निकाल लेती है।

बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम

सेफ्टी फीचर्स के अनुसार इस बाइक में काफी बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS  दिया गया है, वही ब्रेकिंग की बात की जाए तो नहीं बाइक के फ्रंट में 300  mm डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क दिया गया है, जो कि इसे काफी बेहतर कंट्रोलिंग प्रदान करता है और आप इसे ज्यादा स्पीड में भी आसानी से बाइक को कंट्रोल करने में सक्षम होते हैं।

2024 KTM Duke 200 Mileage per Litre
2024 KTM Duke 200 Review and Specs in Hindi

KTM 200 Duke के लेटेस्ट फीचर्स –

KTM 200 Duke फीचर्स को देखे तो कई फीचर्स को इसमें शामिल किया है, इसमें एक नया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, जो राइडर के लिए वाहन संबंधी कई जानकारी प्रदान करता है। इसके साथ ही इसमें आपको एलईडी हेडलाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर, कंफर्टेबल सीट, आदि जैसे फीचर्स मिलते है, इसके साथ ही इसमें और भी कई नए अपडेट को जोड़ा गया है.

KTM 200 Duke के Specification –

  • KTM 200 Duke एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो की इसे काफी ज्यादा कण्ट्रोल करता है.
  • KTM 200 Duke स्ट्रीट बाइक है, इसमें 1 वेरिएंट और तीन कलर हैं।
  • इसमें आपको हाई स्पीड के लिए इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है।
  • यह बाइक शुरुआती कीमत 96 लाख एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है।
  • इसमें आपको दोनों ही टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

KTM 200 Duke की कीमत

KTM 200 Duke की कीमत इस समय भारतीय बाजार में १.९६ लाख से शुरू होने वाली है, KTM 200 Duke 2024 के लांच की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गयी है, लेकिन बताया जा रहा है, की केटीएम 200 ड्यूक 2024 को 20 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जा सकता है.  बाजार में इसकी टक्कर TVS Apache RTR 200 4V और Suzuki Gixxer 250 से होने वाली है।