आज के समय में करियर बनाने के लिए आपके पास कई तरह के अवसर होते हैं, उन्ही में से एक Career in Full Stack Developer भी होता है. यह अन्य डेवलपर की तुलना में ज्यादा प्रोफेशनल होते हैं, इस कारण उनकी डिमांड भी काफी अधिक देखी जाती है, यदि आप भी एक Career in Full Stack डेवलपर बनना चाहते हैं तो. आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है.
फुल स्टैक डेवलपर? (Career in Full Stack Developer)
एक Full Stack Developer डेवलपर कोडिंग के जरिए वेबसाइट बनाने का कार्य करते हैं और वेबसाइट के फ्रॉंटेड वर्क, बैकेंडवर्क डेटा बेस पर काम करते हैं जो, यह सभी काम देखता है. उसे Full Stack डेवलपर कहा जाता है, इसके अलावा भी एक फूल स्टेट डेवलपर कुछ अन्य चीज भी करते हैं, जिनमें ऑपरेटिंग सिस्टम आदि का मैनेज करना होता है.
Full Stack Developer बनाने के लिए योग्यता
वही यदि आप Full Stack Developer बनना चाहते हैं तो, इसके लिए आपके अंदर जरूर स्किल का होना भी आवश्यक है. आपकी प्रोग्राम में इसके काफी अच्छी होनी चाहिए, साथी आपको टेक्नोलॉजी में कहीं सारी लैंग्वेज का भी ज्ञान होना आवश्यक है.
आपको बैकेंड टेक्नोलॉजीज में PHP, JAVA, C#/.Net, Ruby, Python, C++ आदि लैंग्वेज का ज्ञान होना आवश्यक है. फुल स्टैक डेवलपर बनने के लिए आपको डेटाबेस जैसे MySQL, Oracle, MongoDB(NoSQL) आदि की बेसिक नॉलेज होना भी जरुरी है.
Full Stack Developer कोर्सेज
Full Stack बनने के लिए वर्तमान में ऐसे कई ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म और आर्गेनाइजेशन हैं जो फुल स्टैक डेवलपर केक कोर्सेज प्रदान कर रहे हैं, इन्हें करने के बाद आप भी इसमे अपने लिए अच्छी जॉब तलाश सकते है। इन कोर्सेज की अवधि 6 महीने से 1 साल तक की हो सकतीं हैं।
Full Stack डेवलपर की सेलेरी
Full Stack Developer की सेलेरी की बात करे तो यह बहुत सारी सॉफ्टवेयर कंपनियां फुल स्टॉक डेवलपर का इस्तेमाल करती हैं, और विश्व में प्रतिदिन सॉफ्टवेयर बनाने का काम किया जा रहा है। सेसे में फुल स्टॉक डेवलपर ही सारा काम देखता है, फुल स्टॉक डेवलपर का शुरूआती सैलरी 80 हजार रुपये से 2 लाख रुपये प्रतिमाह तक होती है।