AC Modes in Monsoon Season in India: इस समय पूरे देश में गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है और अब मानसून का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में बारिश होने की वजह से घर के अंदर काफी उमस भी बढ़ चुकी है और ऐसे में आपको AC के टेंपरेचर को भी कुछ अलग तरीके से सेट करने की आवश्यकता है, ताकि कमरे की कॉलिंग बनी रहे और आपको उमस भी ना हो.
बारिश के मोसम के केसे चलाये AC (AC Modes in Monsoon Season in India)
आज हम आपको कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप उमस भरे कमरे को भी काफी बेहतर तरीके से सेट कर सकते हैं. इस मौसम में बरसात के साथ ही उमस और घर में भी बढ़ने लगती है जिसे लोगों को काफी परेशानियां होते हुए देखी जा सकती है, ऐसे में ज्यादातर लोग एयर कंडीशनर का ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, ताकि और उमस और गर्मी से बचा जा सके.
AC को किस टेंपरेचर पर इस्तेमाल करे? (AC Temperature in Monsoon Season in India)
क्या आप जानते हैं कि मानसून में AC को किस टेंपरेचर का इस्तेमाल करना चाहिए और एसी चलाने का सही तापमान क्या है. यदि आप AC का तापमान बहुत कम रखते हैं तो आपको ठंड लग सकती है, सर्दी जुकाम खांसी सिर दर्द जैसी समस्याएं आपको होने लग जाएगी,
वहीं बिजली एक का टेंपरेचर कम रखने से कमरा ठंडा करने के लिए कंप्रेसर पर जोर भी पड़ता है, इससे आपका बिजली का बिल भी बड़े जाता है.
AC को ड्राई मोड पर इस्तेमाल करे (Air Conditioner Modes in Monsoon Season in India)
मानसून में AC का सही इस्तेमाल करने के लिए आपको AC को ड्राई मोड पर इस्तेमाल करना चाहिए. यह मोड कमरे में मौजूद उमस को बाहर फेंक देता है, 24 से 26 डिग्री तापमान के साथ मानसून में AC चलाने के लिए अच्छा है. इसी तापमान में AC चलाने के लिए सबसे अच्छा माना गया है, यह गर्मी और उमस से राहत दिलाता है और आपको ठंड भी महसूस प्रदान करता है. अगर आप बारिश के मौसम में AC का उपयोग कर रहे हैं और आपके कमरे में नमी का स्तर अधिक है, तो ड्राई मोड सबसे बेहतर है।
अगर आपको ज्यादा ठंड लग रही है तो, आप AC का तापमान 28 डिग्री तक रख सकते हैं, इससे बिजली का बिल भी कम होगा और उमस भी नहीं होगी.