Bhaijaan Salman Khan Shooting Case News Update in Hindi: इस समय सलमान खान के घर पर कुछ समय पहले हुई गोलीबारी के मामले में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आई है. घटनाक्रम में पनवेल पुलिस ने एक आरोप पत्र दाखिल किया इस पत्र में लॉरेंस बिश्नोई ग्रहण के सदस्यों ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान की हत्या की साजिश के बारे में जानकारी दी है, पिछले सप्ताह अदालत में 350 पन्नों के आरोप पत्र पेश किए गए थे, इस पत्र में पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की तरह योजना बंद हमले का भी विवरण दिया गया है.
सलमान खान केस (Salman Khan Shooting Case News Update in Hindi)
इस घटना को अंजाम देने के लिए उनके द्वारा प्लान तैयार किया जा रहा था, इस प्लानिंग पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आ रहे हैं, बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई की गैंग एक-47 और पाकिस्तान हथियारों से सलमान खान की हत्या करना चाहते थे, महाराष्ट्र की पनवेल पुलिस की ओर से दाखिल चार्जसिट में इस बात के संकेत मिले है।
बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने (Laurance Bishnoi Gang Accused of Salman Khan Shooting Case)
वही ख़ुफ़िया जानकारी के अनुसार यह भी पता चल पाया है कि, बिश्नोई गैंग सलमान खान पर हमला उनकी फिल्म की शूटिंग के दौरान करने वाला था, या फिर हमला तब होता है जब सलमान खान अपने फार्म हाउस से बाहर निकलते.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सिद्धू मूसे वाला की तरह उनकी गाड़ी को घेर कर एक-47 और पाकिस्तान हथियारों से हमला किया जाना था.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुल पांच लोगों के नाम (Laurance Bishnoi Gang for Salman Khan Shooting News in Hindi)
बीते सप्ताह पुलिस द्वारा चार्ज सीट फाइल की गई थी जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुल पांच लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस के आरोप पत्र में अजय कश्यप गौतम विनोद भाटिया, मोहम्मद खान उर्फ चाइना, रिजवान हसन उर्फ जावेद खान और दीपक सिंह उर्फ जान वाल्मीकि का नाम शामिल है, रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने इस गैंग को सलमान खान की हत्या के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी भी दी थी. बता दे कि, अप्रैल में पनवेल पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे को खुफिया जानकारी मिली थी कि, लॉरेंस किंग सलमान खान पर हमले की योजना बना रही है,
पाकिस्तान से मंगाए हथियार (Bollywood Actor Salman Khan Shooting Case News Updates in Hindi)
इस घटनाक्रम में पुलिस ने पाकिस्तान के सुखा शूटर और डोगर की पहचान कर ली है, जो एक-47 जैसे हथियारों की सप्लाई करने वाले थे और इसके माध्यम से उन पर हमला किया जाने वाला था.