success story in hindi, ananth narayanan success story in hindi
आज के समय में भारत में तेजी से स्टार्टअप कल्चर बढ़ते हुए नजर आ रहा है, ऐसे में कई लाखों युवा आज अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के इतिहास पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं। कई युवाओं ने नौकरी छोड़कर अपना स्टार्टअप शुरू किया जो, काफी सफल भी रहा है। आज हम आपको ऐसे ही युवा उद्यमी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 6 महीने के अंदर ही 7 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी है।
अनंत नारायण (Ananth Narayanan Success Story in Hindi)
आज हम इ-कॉमर्स साइट Myntra के सीईओ रह चुके अनंत नारायण के बारे में बताने जा रहे है। इन्होनी इसकी नोकरी छोड़ अपना बिजनेस शुरू करने के लिए Myntra छोड़कर इस तरफ ध्यान दिया है। उनके Mensa brands ने 6 महीने में ही एक अरब डॉलर की कंपनी में बदल गई है। नारायण अपने Mensa brands के जरिए आज 30 ब्रांड को सर्विस प्रदान करते हैं। नारायण की योजना अगले 10 वर्षों में इस नंबर को 300 तक ले जाने की है।
आपको बता दे क्या अनंत नारायण फैशन कंपनी मिंत्र के सीईओ रह चुके हैं, उन्होंने अपनी पढ़ाई मद्रास और मिशीगन यूनिवर्सिटी से पूरी की है। इसके अलावा उन्होंने कई और भी बड़ी कंपनियों के लिए काम किया है। इसके साथ ही इसके बाद वे Medlife के को-फाउंडर भी रहे है।
साल 2019 में की कंपनी शुरू
आपको बता दे की, नारायणन ने Mensa brands की स्थापना की, जो देश की पहली ई-कॉमर्स रोल-अप कंपनी बन गई, जिसका वैल्यू आज 1।2 बिलियन डॉलर है। इस कंपनी की शुरुआत मई 2021 में कोविड महामारी के बीच हुई थी, उस साल नवंबर में लगभग 1,005 करोड़ रुपये जुटाने के बाद 7,447 करोड़ रुपये के करीब आज पहुच चुकी है।
जाने किस तरह काम करती है?
Mensa brands उस व्यावसायिक विचार पर आधारित है जो अमेरिका के Thras।io ने दिया है। यह विभिन्न ब्रांड्स को तकनीकी सेवाएं प्रदान करने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करती है, ताकि देश के छोटे-मोटे ब्रांड बेहतर तरीके से उभर सकें और इनकी जरूरत को यह पूरा कर सके।
कंपनी आज साल दर साल ग्रोथ रेट 100 फीसदी तक बढ़ रही है और अनंत नारायण युवा उद्धमी के रूप में आज कई लोगो के प्रेरणा स्त्रोत बने हुए है।