AP CET काउंसलिंग 2024 की प्रक्रिया हुई शुरू, देखे इसका शेड्यूल, दस्तावेज, शुल्क और काउंसलिंग में आवेदन का तरीका

AP ECET Counselling 2024 Date Sheet: इस समय आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसलिंग आफ हायर एजुकेशन (AP ECET 2024) के द्वारा काउंसलिंग आयोजित की जा रही है, इसके लिए अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन जल्दी इसके लिए शेड्यूल जारी होने वाला है. आपको बता दे की, B.sc गणित और विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए यह AP ECET 2024 काउंसलिंग (AP ECET Counselling Dates) की जाती है.

AP ECET 2024 काउंसिल (AP ECET Counselling 2024 Date in Hindi)

काउंसिल प्रक्रिया मे भाग लेने वाले उम्मीदवारों को काउंसिल प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना होता है, जिसके माध्यम से वह इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

AP ECET 2024 आवेदन की प्रक्रिया (AP ECET Counselling 2024 Process)

इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों का आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा और समय सीमा तक परामर्श शुल्क का भुगतान करना होता है, उसके बाद वह काउंसलिंग में शामिल हो पाते हैं.

पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद संबंधित अधिकारी आवेदकों द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन अपने पसंदीदा कॉलेज और पाठ्यक्रम चुराने सकते हैं और वह उपलब्ध विकल्पों में से अपने पसंद के विकल्प को लॉक कर सकेंगे.

AP ECET Counselling 2024 Schedule Last Date Sheet Fees Required Documents
AP ECET Counselling 2024 Schedule

इन सभी के बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू होती है, जिसमें भरे हुए विकल्पों और प्रवेश परीक्षा में उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें सीट आवंटित की जाएगी, उम्मीदवारों को उनकी पसंद और उपलब्धता के अनुसार कॉलेज में सीट दी जाने वाली है. सीट आवंटित होने के बाद उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और प्रवेश की औपचारिकता को पूरी करनी होगी.

AP ECET 2024 काउंसलिंग शुल्क (AP ECET Counselling 2024 Schedule)

AP ECET 2024 काउंसलिंग शुल्क के रूप में पंजीकरण करने के लिए ₹1200 रूपए (AP ECET Counselling 2024 Fees) का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही अनुसूचित जाति या जनजाति से संबंधित उम्मीदवारों को केवल 600 रूपए का भुगतान करना होगा।

काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पात्रता (AP ECET Counselling 2024 Eligibility Criteria)

AP ECET 2024 में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को AP ECET 2024 पास होना आवश्यक है और उसके पास सभी आवश्यक दस्तावेज (AP ECET Counselling 2024 Required Documents) होने चाहिए। तभी वह इसमे शामिल हो सकता है। इसके साथ ही इसकी प्रवेश परीक्षा में कम से कम 25% अंक यानी 200 में से 50 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, तभी वह AP ECET 2024 काउंसलिंग का हिस्सा हो सकते है.