Apple Electric Vehicle: अब Apple कम्पनी भी लांच करने जा रहा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ‘टाइटन’ की खासियत जान हो जायेगे हेरान, देख

Apple Electric Vehicle : कंपनी को अब तक आपने सिर्फ मोबाइल फोंन बनाते हुए देखा होगा, लेकिन जल्द ही यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी उतरने वाली है और यह अपने आने वाले प्रोजेक्ट को “टाइटन” के नाम से लांच करने वाली है। यह एक सSUV होगी, जिसे प्रोजेक्ट टाइटन कहा जाने वाला है, जिसके लिए Apple अभी से तैयारी शुरू कर रहा है। बता दे कि इस कार्य को 2026 तक लांच किया जा सकता है।

Apple की इलेक्ट्रिक कार “टाइटन”

Apple द्वारा बनाई जा रही इस कर में आपको 100 किलोवाट की बैटरी बैकअप भी देखने को मिलेगा। इसके साथ या 300 किलोमीटर की रेंज भी प्रदान करने वाली है। इसके साथ ही इसी प्रकार की खासियत क्या है कि इस एप्पल के अपने OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) द्वारा संचालित किया जा सकता है।

Apple Electric Vehicle
Apple Electric Vehicle

इससे पहले भी कंपनी 2026 में बिना स्टीयरिंग व्हील वाली कर लॉन्च करने की योजना बना रही थी, हालांकि अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई है।

ऑटोमेटिक ड्राइवर ऑप्शन

इस कर में कुछ खास र भी देखने को मिलने वाली है। इसके साथ ही सेमी ऑटोमेटिक ड्राइवर ऑप्शन भी इसमें शामिल किया जा सकेगा। इसका मतलब यह है कि कर में स्टेरिंग व्हील होगा और ड्राइवर को जरूरत पड़ने पर कार को मैन्युअल रूप से नियंत्रित भी करना होगा। पहले कंपनी इस कार को केवल 4 प्लस ऑटोनॉमस ड्राइव के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही थी।

Apple Electric Vehicle new look
Apple Electric Vehicle Design look

इसमें Tesla, Apple Car के लिए प्लान को चेंज करके Level 2+ सिस्टम तैयार कर रही है। जिसमे जरूरत पड़ने पर तुरंत कार का कंट्रोल अपने हाथ में ले सके। यह Tesla के Autopilot system के जैसा होगा।

2015 से कर रही काम

ऐपल 2015 से अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। लेकिन अभी तक कंपनी ने कोई विजिबल प्रोटोटाइप पेश नही किया है। मीडिया के अनुसार कंपनी की बोर्ड इस बात को लेकर CEO टीम कुक पर प्रोजेक्ट पर जल्द कोई ठोस प्लान बनाने के लिए दबाव भी बनाया है।